मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

6 फरवरी को प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, पुणे करेगा जब्त वाहनों की ई-नीलामी

पुणे, फरवरी (जिमाका)

मोटर वाहन कर न भरने व मोटर वाहन कानून के तहत विभिन्न अपराधों में जब्त जिए गए 120 वाहनों की नीलामी प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, संगमब्रिज, पुणे में ई-नीलामी पद्धति से 16 फरवरी 2021 की सुबह 11.00 बजे की जाएगी। यह जानकारी प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने एक विज्ञप्ति द्वारा दी है।
उक्त वाहन संगमब्रिज के पास प्रादेशिक परिवहन कार्यालय व वाघोली स्थित वाघेश्वर पार्किंग परिसर में देखने के लिए उपलब्ध हैं, इसमें टूरिस्ट टैक्सी, ट्रक व बस का समावेश है। वाहनों की ‘जैसे हैं वैसे’ आधार पर नीलामी की जाएगी। वाहन मालिकों को नीलामी की तारीख तक वाहन ‘कर’ जमा करने का अवसर दिया गया है।
नीलाम किए जाने वाहनों की सूची व ई नीलामी की शर्तें व नियम 9 फरवरी 2021 से कार्यालयीन कार्य के दिन प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के सूचना बोर्ड पर एवं  www.eauction.gov.in वेबसाइट पर नागरिकों के लिए उपलब्ध है। ई-नीलामी में भाग लेने के लिए 9 से 11 फरवरी 2021 की सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक  www.eauction.gov.in  वेबसाइट व प्रादेशिक कार्यालय में 25 हजार रुपये का डीडी ‘आरटीओ पुणे’ के नाम से जमा कर अपना नाम रजिस्ट्रर करवाएं। संपूर्ण जानकारी के लिए संबंधित व्यक्ति कार्यालय में संपर्क करें।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी और कर संग्रह अधिकारी ने बिना किसी कारण के सार्वजनिक नीलामी को रद्द करने या तहकूब रखने का अधिकार  सुरक्षित रखा है। सबसे पहले 16 फरवरी 2021 को प्रादेशिक परिवहन कार्यालय और द्वितीय 26 फरवरी 2021 को वाघेश्वर पार्किंग में ई-नीलामी का आयोजन किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ