मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

असोसिएशन ऑफ़ मेडिकल कंसल्टेंट्स पुणे और नोबल हॉस्पिटल द्वारा ‘ज़िन्दगी रिवाइंड’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन

मनोचिकित्सक डॉ. हरीश शेट्टी को सम्मानित करते हुए असोसिएशन ऑफ  मेडिकल कंसल्टेंट्स के अध्यक्ष व नोबल हॉस्पिटल के व्यवस्थापकीय संचालक डॉ. दिलीप माने उक्त चित्र में दिखाई दे रहे हैं।
हड़पसर, फरवरी ( ह.ए. प्रतिनिधि)

कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। हमें अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है। इस लड़ाई में भाग लेने के लिए हमें नए सिरे से जोर-शोर से प्रयास करना होगा। इस विश्व महामारी की लड़ाई में शामिल होकर इस पर फ़तेह पानी है। इन शब्दों में उपस्थित चिकित्सकों का हौसला मुंबई के जाने-माने मनोचिकित्सक डॉ. हरीश शेट्टी ने बढ़ाया।
असोसिएशन ऑफ़ मेडिकल कंसल्टेंट्स पुणे और नोबल हॉस्पिटल द्वारा ‘ज़िन्दगी रिवाइंड’ कार्यक्रम का संयुक्त रूप से आयोजन किया गया था, तब वे बोल रहे थे। यहां मराठा चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुधीर मेहता, असोसिएशन ऑफ़ मेडिकल कंसल्टेंट्स के अध्यक्ष व नोबल हॉस्पिटल के व्यवस्थापकीय संचालक डॉ. दिलीप माने, कोरोना टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ. डी. बी. कदम, डॉ. एस.के. राऊत, नोबल हॉस्पिटल के कार्यकारी संचालक डॉ. एच. साले, विलु पूनावाला हॉस्पिटल के डॉ. आर्या, डॉ. किरण शाह, विश्वराज हॉस्पिटल के डॉ. अदिति कराड, सह्याद्रि हॉस्पिटल के डॉ. चेतन पांडे व अन्य कोविड केयर हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर कोविड-19 बीमारी को मात देने वाले डॉक्टरों को उपस्थित अतिथिगणों द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ. हरीश शेट्टी ने सरल और आसान भाषा में माइंड मूड एंड मैजिक विषय के साथ डॉक्टरों का मनोबल बढ़ाया।
असोसिएशन ऑफ मेडिकल कंसल्टेंट्स के अध्यक्ष डॉ. दिलीप माने ने कहा कि हमारे सभी अस्पताल और डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी बरकरार रखते हुए कोरोना अवधि के दौरान लोगों को सेवाएं प्रदान करते रहेंगे। कार्यक्रम का प्रास्ताविक डॉ. हिमांशु पेंडसे व डॉ. अमर शिंदे ने किया। सूत्र- संचालन डॉ.रोशनी कावले, डॉ.अभय महिन्द्रे व डॉ.अर्चना पाटिल ने किया। 
असोसिएशन ऑफ़ मेडिकल कन्सल्टेंट के सेक्रेटरी डॉ.चेतन म्हस्के, कोषाध्यक्ष डॉ. साधना धर्माधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. दीपा पाठक, डॉ. गौतम सालुंखे, डॉ. नागनाथ मस्तुद, डॉ.अनिल लोणकर, डॉ. स्वाति डोले द्वारा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संयोजन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ