मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

हरिभाऊ काले ‘कोरोना योद्धा पुरस्कार’ से सम्मानित

कोरोना योद्धा पुरस्कार से संत गाडगेबाबा सामाजिक विकास संस्था के संस्थापक अध्यक्ष हरिभाऊ काले को सम्मानित करती हुईं वरिष्ठ अभिनेत्री सुहासिनी देशपांडे, साथ में अन्य अतिथिगण चित्र में दिखाई दे रहे हैं।
हड़पसर, मार्च (ह.ए.प्रतिनिधि)

समाजसेवक एवं संत गाडगेबाबा सामाजिक विकास संस्था के संस्थापक अध्यक्ष हरिभाऊ काले को कोरोना संकट के कठिन समय में सामाजिक कार्यों में दिए गए अमूल्य योगदान को मद्देनजर रखते हुए मुलशी तालुका परीट संघटना की ओर से ‘कोरोना योद्धा पुरस्कार’ देकर सम्मानित किया गया है।
वरिष्ठ अभिनेत्री व संत गाडगेबाबा फिल्म में गाडगेबाबा की मां की भूमिका अदा करनेवाली सुहासिनी देशपांडे के शुभ हाथों हरिभाऊ काले को विशेष रूप से सम्मानित किया गया है। पुरस्कार का स्वरूप शाल, श्रीफल व स्मृतिचिन्ह था। इस अवसर पर यहां पुणे के पूर्व उपमहापौर सुरेश नाशिककर, वरिष्ठ अभिनेत्री रजनी भट, पुरुष हक्क संरक्षण समिति की उपाध्यक्षा संगीता ननावरे व अन्य अतिथिगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का मुख्य संयोजक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कोथरूड विधानसभा मतदार संघ के महासचिव विलास सालुंके द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ