मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

दादा गुजर की पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

वरिष्ठ समाजसेवक डॉ. सि. तु. (दादा) गुजर की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए महाराष्ट्र आरोग्य   मंडल के सचिव अरुण गुजर व नीता जमदाडे, साथ में अन्य उक्त चित्र में दिखाई दे रहे हैं।
हड़पसर, मार्च (ह.ए. प्रतिनिधि)

वरिष्ठ समाजसेवक डॉ. सि. तु. (दादा) गुजर की 15 वीं  पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन महाराष्ट्र आरोग्य मंडल के साने गुरुजी आरोग्य केंद्र में किया गया था, जिसका उद्घाटन महाराष्ट्र आरोग्य मंडल के सचिव अरुण गुजर व नीता जमदाडे के शुभहाथों किया गया। 
इस अवसर पर यहां संस्था के उपाध्यक्ष सर्वश्री सतीश अग्रवाल, डॉ. नीलाक्षी प्रधान, डॉ. चंद्रशेखर महाजन, डॉ. निलेश फुले, पूर्व नगरसेवक सुनील बनकर, समाजसेवक विजय मोरे, पवन अग्रवाल, रवि तुपे, बालासाहेब तुपे, तुषार पायगुडे, युवराज शेवाले,  शिवाजी खोमणे, डॉ. शंकर केमकर, भगवान चौधरी, संदीप जगताप, डॉ. सुशील देशमुख व अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 
रक्तदान शिविर में सुमतीभाई शाह आयुर्वेद महाविद्यालय के विद्यार्थी, संस्था के कर्मचारी व नागरिकों ने रक्तदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ