मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 11 बच्‍चों को प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार प्रदान किए

    राष्‍ट्रपति द्रौप‍दी मुर्मु ने आज नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार प्रदान किये। ग्‍यारह बच्‍चों को कला, संस्‍कृति, साहस, नवाचार, सामाजिक सेवा और खेल के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियों के लिए ये पुरस्‍कार दिये गए। राष्‍ट्रपति ने पुरस्‍कार विजेताओं को एक पदक, प्रमाण-पत्र और एक लाख रूपये नगद प्रदान किये।
    इस अवसर पर राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि ये पुरस्‍कार इनके योगदान और समपर्ण का सम्‍मान है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि छोटी-सी उम्र में इन बच्‍चों के विशिष्‍ट कार्य अत्‍यंत प्रशंसनीय हैं। उन्‍होंने कहा कि इन बच्‍चों के अद्भुत कार्य दूसरों को प्रेरित करेंगे।
    इस अवसर पर केन्‍द्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी और राज्‍यमंत्री मुंजपारा महेन्‍द्रभाई भी उपस्थित थे। श्रीमती ईरानी ने पुरस्‍कृत बच्‍चों की असाधारण योग्‍यताओं और उत्‍कृष्‍ट उपलब्धियों की प्रशंसा की। उन्‍होंने कहा कि ये बच्‍चे सामाजिक उत्थान का प्रतिनिधित्व करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ