मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे ने मुंबई में एससी-एसटी हब कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया

मुंबई, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के उद्यमियों को व्यावसायिक सहयोग देने तथा समावेशी विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे ने आज मुंबई में एक दिवसीय राष्ट्रीय एससी-एसटी हब कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया। केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने राष्ट्रीय एससी-एसटी हब और मंत्रालय की अन्य योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए राष्ट्रीय कॉन्क्लेव का आयोजन किया है।
केन्द्रीय एमएसएमई मंत्री राणे ने उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए एमएसएमई मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय एससी-एसटी हब और अन्य कई योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि इन अनेक योजनाओं को रोजगार सृजन, उद्यमशीलता को बढ़ावा देने, जीडीपी तथा निर्यात को बढ़ाने के उद्देश्य से लागू किया जा रहा है। एमएसएमई सचिव बी बी स्वाइन ने कहा कि यह क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था के बहुत गतिशील क्षेत्र के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नयी रूप रेखाएं और अभिनव नीतियां विकसित कर रहा है।
एससी-एसटी हब इन समुदायों के उद्यमियों को क्षमता निर्माण, बाजार से जुड़ने, वित्तीय सुगमता और निविदाओं में भाग लेने में सहयोग प्रदान करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ