मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

कोल्हापुर से औरंगाबाद के लिए विशेष गाड़ी

पुणे, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कोल्हापुर से औरंगाबाद के लिए विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। विशेष गाड़ी संख्या 01483 गुरुवार दिनांक 26 जनवरी  को कोल्हापुर से 12.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 05.00 बजे औरंगाबाद पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी मिरज,  सांगोला, पंढरपुर, कुर्डूवाडी, बार्शी टाऊन, उस्मानाबाद, लातूर , लातूर रोड, परली वैजनाथ, गंगाखेड, परभणी, सेलू, परतूर तथा जालना स्टेशन पर रुकेगी।
इस गाड़ी में 10 स्लीपर तथा 6 जनरल कोच  होंगे।
उपरोक्त विशेष ट्रेन के हाल्ट के विस्तृत समय के लिए कृपया 
 www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या  NTES ऐप डाउनलोड करें। यात्रियों से अनुरोध है कि इस सुविधा का लाभ उठाएँ।
यह जानकारी पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज झंवर द्वारा दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ