मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

पुणे स्टेशन पर नवनिर्मित कम्पोस्टिंग प्लांट शुरू


पुणे, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे रेल मंडल ने पर्यावरण संरक्षण में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए पुणे स्टेशन परिसर में नवनिर्मित कम्पोस्टिंग प्लांट शुरू किया है। यह कम्पोस्टिंग प्लांट कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी के अंतर्गत आयसीआयसीआय फाउंडेशन के सहयोग तथा एनवायरमेंट कंजर्वेशन एसोसिएशन (ECA) के समन्वय द्वारा  स्थापित किया गया है, जिसे पुणे मंडल की मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इन्दू दुबे तथा आयसीआयसीआय फाउंडेशन के मुख्य ऑपरेटिंग अधिकारी श्री अनुज अग्रवाल  की उपस्थिति में शुरू किया गया है।
इस प्लांट द्वारा गीले जैविक कचरे को वर्मिकल्चर प्रक्रिया से उच्च गुणवत्ता युक्त जैविक खाद का निर्माण किया जाता है तथा यह  प्लांट प्रतिदिन 1000 किलोग्राम जैविक कचरे पर प्रक्रिया करने में सक्षम है।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर विजयसिंह दडस, स्टेशन डायरेक्टर तथा मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. रामदास  भिसे तथा आयसीआयसीआय फाउंडेशन पश्चिम झोन की प्रमुख श्रीमती मोनिका आचार्य, एनवायरमेंट कंजर्वेशन एसोसिएशन (ECA) की अध्यक्षा श्रीमती विनीता दाते  सहित बड़ी संख्या में अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
यह जानकारी पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज झंवर द्वारा दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ