पुणे, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
सोलापुर मंडल के दौंड-मनमाड रेलमार्ग के कोपरगांव तथा कान्हेगांव स्टेशनों के बीच ब्लॉक को लेकर रेल मार्ग दोहरीकरण से संबंधित विभिन्न आवश्यक तकनीकी कार्य किए जाएंगे, इस कारण दिनांक 21 से 28 जनवरी तक गाड़ी संख्या 11409 दौंड- निजामाबाद डेमू तथा दिनांक 22 से 30 जनवरी तक गाड़ी संख्या 11410 निजामाबाद - पुणे डेमू रद्द रहेगी। जबकि दिनांक 26, 27 जनवरी को कोल्हापुर से रवाना होनेवाली गाडी संख्या 11039 कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस तथा दिनांक 28, 29 जनवरी को गोंदिया से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 11040 गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलनेवाली गाड़ियां
1) दिनांक 27 जनवरी को हजरत निजामुद्दीन से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 12630 हजरत निजामुद्दीन- यशवंतपुर, गाड़ी संख्या 12780 हजरत निजामुद्दीन-वास्को गोवा तथा वास्को से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 12779 वास्को- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संत हिरदाराम नगर-मक्सी-नागदा-रतलाम-वडोदरा-वसई रोड-पनवेल- कर्जत-लोनावला पुणे होकर चलेगी।
2) दिनांक 26 जनवरी को हावड़ा से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे, दिनांक 27 जनवरी को हटिया से रवाना होनेवाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस नागपुर से परिवर्तित मार्ग नागपुर-बल्लारशाह-काजीपेट -सिकंदराबाद-वाडी-दौंड होकर चलेगी।
3) दिनांक 27 जनवरी को दानापुर से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 12150 दानापुर- पुणे, दिनांक 28 जनवरी को पुणे से रवाना होनेवाली 12221 हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पुणे-लोनावला-पनवेल-कल्याण-इगतपुरी-मनमाड होकर चलेगी।
पुनर्निर्धारित समय पर चलनेवाली गाड़ियां
दिनांक 28 जनवरी को पुणे से चलनेवाली गाड़ी संख्या पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस अपने निर्धारित प्रस्थान समय 17.20 के स्थान पर 23.20 बजे रवाना होगी तथा गाड़ी संख्या 12113 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित प्रस्थान समय 17.35 के स्थान पर 23.35 बजे रवाना होगी जबकि गाड़ी संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजादहिंद एक्सप्रेस अपने निर्धारित प्रस्थान समय 18.35 के स्थान पर 23.55 बजे रवाना होगी। यात्री कृपया नोट कर लें।
यह जानकारी पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज झंवर द्वारा दी गई है।
सोलापुर मंडल के दौंड-मनमाड रेलमार्ग के कोपरगांव तथा कान्हेगांव स्टेशनों के बीच ब्लॉक को लेकर रेल मार्ग दोहरीकरण से संबंधित विभिन्न आवश्यक तकनीकी कार्य किए जाएंगे, इस कारण दिनांक 21 से 28 जनवरी तक गाड़ी संख्या 11409 दौंड- निजामाबाद डेमू तथा दिनांक 22 से 30 जनवरी तक गाड़ी संख्या 11410 निजामाबाद - पुणे डेमू रद्द रहेगी। जबकि दिनांक 26, 27 जनवरी को कोल्हापुर से रवाना होनेवाली गाडी संख्या 11039 कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस तथा दिनांक 28, 29 जनवरी को गोंदिया से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 11040 गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलनेवाली गाड़ियां
1) दिनांक 27 जनवरी को हजरत निजामुद्दीन से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 12630 हजरत निजामुद्दीन- यशवंतपुर, गाड़ी संख्या 12780 हजरत निजामुद्दीन-वास्को गोवा तथा वास्को से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 12779 वास्को- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संत हिरदाराम नगर-मक्सी-नागदा-रतलाम-वडोदरा-वसई रोड-पनवेल- कर्जत-लोनावला पुणे होकर चलेगी।
2) दिनांक 26 जनवरी को हावड़ा से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे, दिनांक 27 जनवरी को हटिया से रवाना होनेवाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस नागपुर से परिवर्तित मार्ग नागपुर-बल्लारशाह-काजीपेट -सिकंदराबाद-वाडी-दौंड होकर चलेगी।
3) दिनांक 27 जनवरी को दानापुर से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 12150 दानापुर- पुणे, दिनांक 28 जनवरी को पुणे से रवाना होनेवाली 12221 हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पुणे-लोनावला-पनवेल-कल्याण-इगतपुरी-मनमाड होकर चलेगी।
पुनर्निर्धारित समय पर चलनेवाली गाड़ियां
दिनांक 28 जनवरी को पुणे से चलनेवाली गाड़ी संख्या पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस अपने निर्धारित प्रस्थान समय 17.20 के स्थान पर 23.20 बजे रवाना होगी तथा गाड़ी संख्या 12113 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित प्रस्थान समय 17.35 के स्थान पर 23.35 बजे रवाना होगी जबकि गाड़ी संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजादहिंद एक्सप्रेस अपने निर्धारित प्रस्थान समय 18.35 के स्थान पर 23.55 बजे रवाना होगी। यात्री कृपया नोट कर लें।
यह जानकारी पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज झंवर द्वारा दी गई है।

0 टिप्पणियाँ