मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

शिवसेनाप्रमुख बालासाहब ठाकरे की प्रतिमा का पूजन कर पुष्पहार अर्पित करके किया गया अभिवादन

हड़पसर, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
शिवसेनाप्रमुख बालासाहब ठाकरे की 97 वीं जयंती के अवसर पर हड़पसर गांधी चौक में शिवसेना (ठाकरे गुट) पुणे जिला प्रमुख विजय देशमुख व उपशहर प्रमुख समीर तुपे के हाथों शिवसेनाप्रमुख बालासाहब ठाकरे की प्रतिमा का पूजन करके पुष्पहार अर्पित करके अभिवादन किया गया। अभिवादन कार्यक्रम का आयोजन अर्जुनराव बनकर स्मृति प्रतिष्ठान के प्रमुख व हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के उपविभाग प्रमुख महेंद्र बनकर द्वारा किया गया था। 
इस अवसर पर यहां पूर्व नगरसेवक मारुति तुपे, पूर्व पुणे शहर संघटक जान मोहम्मद, हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के संघटक संजय सपकाल, शाखा प्रमुख अजय सकपाल, अमित कांबले, शिरीष कोल्हटकर, राहुल आल्हाट, गौरव गायकवाड, बाबू काले, बालासाहब सुर्वे, दिलीप कुंभार, नंदू ननवरे, वैशाली काले, राणी पिसे, संगीता बोराटे, शितल संजय शिंदे, अनिल धायगुडे, विलास शेलार, रंजीत चव्हाण, सतीश भिसे, विवेक तुपे, पांडुरंग तुपे, अनिल वावल,   बालासाहब ससाणे, संतोष ससाणे, जयप्रकाश जाधव, रणजीत चव्हाण, भाऊ माकर आदि प्रमुख रूप से  उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रास्ताविक आयोजक अर्जुनराव बनकर स्मृति प्रतिष्ठान के प्रमुख व हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के उपविभाग प्रमुख महेंद्र बनकर और सूत्र-संचालन सतीश भिसे ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ