मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

‘पुणे करा ओके सिंगिंग आइडल-2023’ प्रतियोगिता का खिताब तनिष्का कोलते और धनश्री राउत ने जीता

हड़पसर, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
दि यूनिटी डांस एंड फिटनेस स्टूडिओ, स्वरूपम अकादमी पुणे, ऑर्केस्ट्रा हार्मोनी मेकर्स व नवप्रभा ट्रैवल्स द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए गए ‘पुणे करा ओके सिंगिंग आइडल-2023’ प्रतियोगिता हाल ही में संपन्न हुई। उक्त प्रतियोगिता में करीब 50 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता दो गुटों में आयोजित की गई। यह जानकारी प्रतियोगिता के संयोजक बालकृष्ण दिवटे द्वारा दी गई है। 
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ‘पुणे करा ओके सिंगिंग आइडल-2023’ प्रतियोगिता दो गुटों में आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम इस प्रकार है- पहला गुट (बाल) प्रथम क्रमांक तनिष्का कोलते और द्वितीय क्रमांक नमिता नाईक । दूसरा गुट (युवा) प्रथम क्रमांक धनश्री राउत, द्वितीय क्रमांक ऐश्वर्या तलेकरी और तृतीय क्रमांक अंकटेश नेटके ने प्राप्त किया है। बेस्ट फिमेल सिंगर पुरस्कार का खिताब मेघा धर्माधिकारी और रेणुका चव्हाण ने जीता। प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र व नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के परीक्षक के रूप में धनंजय पटवर्धन व गौरी कडुसकर ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। ‘पुणे करा ओके सिंगिंग आइडल-2023’ प्रतियोगिता के लिए समाजसेवक समीर तुपे, पवन अग्रवाल, नितिन गावडे, कमलेश मगर और सोमनाथ होलकर ने विशेष रूप से सहयोग प्रदान किया। 
प्रतियोगिता में आकर अपनी गायकी का हुनर पेश करनेवाले प्रतियोगियों के गीतों को सुमधुर संगीत के ढांचे में तालबद्ध करने की अहम भूमिका संगीत वादक पवन शिंदे, विजय प्रभु कुलकर्णी और बालकृष्ण दिवटे ने निभाई। 
प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए स्वरूपम अकादमी पुणे के मंगेश ठुबे, दि यूनिटी डांस एंड फिटनेस स्टूडिओ के रोहित मोरे व सुशील कदम और नवप्रभा ट्रैवल्स की मेघा धर्माधिकारी ने अथक प्रयास किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ