मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

वीमेन20 समूह की प्रारंभिक बैठक छत्रपति संभाजीनगर में शुरू हुई

     केन्‍द्रीय महिला और बाल विकास तथा अल्‍पसंख्‍यक मामले की मंत्री स्‍मृति जुबिन ईरानी ने आज छत्रपति संभाजी नगर (महाराष्‍ट्र) में वीमेन-20 (डब्‍ल्‍यू-20) समूह की दो दिन की प्रारंभिक बैठक का उद्घाटन किया। उद्घाटन सत्र में अपने संबोधन में उन्‍होंने कहा कि वीमेन-20 समूह महिलाओं के अधिक सशक्तिकरण के लिए उठाए जाने वाले आवश्‍यक कार्य प्रणाली के संबंध में मार्गदर्शन कर सकता है। इस अवसर पर भारत की अध्‍यक्षता में जी-20 समूह के शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि प्रगति और अधिक खुशहाली के लिए महिलाओं के नेतृत्‍व में विकास पर प्रमुख रूप से ध्‍यान दिया जाएगा। इसलिए भारत ने महिलाओं के नेतृत्‍व में विकास की अवधारणा को अपनी जी-20 अध्‍यक्षता का अभिन्‍न हिस्‍सा बनाया है। कार्यक्रम को केन्‍द्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री डॉ भागवत कराड, रेल राज्‍यमंत्री राव साहब पाटिल दानवे, महाराष्‍ट्र सरकार के सहकारिता मंत्री अतुल सावे और रोजगार गारंटी तथा बागवानी मंत्री संदीपन भुमरे ने भी संबोधित किया। सभी ने ऐतिहासिक छत्रपति संभाजी नगर में प्रतिनिधियों का स्‍वागत किया। डब्‍ल्‍यू-20 समूह की अध्‍यक्ष डॉ संध्‍या पुरेचा ने स्‍वागत भाषण दिया और समूह सचिवालय की मुख्‍य समन्‍वयक धरित्री पटनायक ने धन्‍यवाद ज्ञापन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ