मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

तुर्किए र्और सीरिया में विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्‍या 24 हजार से अधिक प‍हुंची

    तुर्किए और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्‍या बढकर 24 हजार से अधिक हो गई है। इस बीच मलबे में जीवित बचे लोगों की तलाश के लिए राहत और बचाव कार्य युद्ध-स्‍तर पर जारी है। छह फरवरी को तुर्किए और सीरिया के बडे हिस्‍से में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्‍टर पैमाने पर इसकी तीव्रता सात दशमलव आठ मापी गई। भूकंप से बडे पैमाने पर जान-माल का नुकसान हुआ है।
    संयुक्त राष्ट्र के आपदा राहत मामलों के प्रमुख मार्टिन ग्रिफ़िथ्स ने आज कहा कि यह क्षेत्र में पिछले सौ वर्षों में आया सबसे विनाशकारी भूकंप है। राहत और बचाव कार्यों में लगी एजेंसियों का कहना है कि कई लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं। ऐसे में मृतकों की संख्‍या बढने की आशंका है। कडाके की ठंड की वजह से बचाव कार्यों में बाधा आ रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ