मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

दिवंगत पत्रकार शशिकांत वारिसे के परिवार को सरकार की ओर से 25 लाख की मदद : उद्योग मंत्री एवं पालक मंत्री उदय सामंत

रत्नागिरी, फरवरी (महासंवाद)
उद्योग मंत्री एवं पालक मंत्री उदय सामंत ने कहा कि दिवंगत पत्रकार शशिकांत वारिसे के परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता राशि दी जायेगी।
पत्रकार शशिकांत वारिसे की मौत ने उनके परिवार में एक बेटे और दादी को बहुत दुख में छोड़ दिया है। पूरे महाराष्ट्र के पत्रकार संगठन मांग कर रहे थे कि इस परिवार को सरकार से मदद मिले।
रत्नागिरी में रोजगार भव्य सभा के अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में यहां पत्रकारों ने यह भी मांग की कि पत्रकार वारिसे के परिवार को सरकार से मदद मिले। पत्रकारों की इस मांग को संज्ञान में लेते हुए मंत्री श्री सामंत ने तुरंत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से फोन पर चर्चा की। इस चर्चा में पत्रकार वारिसे के परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख तथा अन्य माध्यम से 15 लाख देने का निर्णय लिया गया। यह घोषणा पालकमंत्री श्री सामंत ने आज यहां की। इसके अलावा वारिसे के बेटे को स्थायी नौकरी दिलाने की जिम्मेदारी भी श्री सामंत ने स्वीकार की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ