महावितरण की राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पुणे-बारामती परिमंडल की टीम ने सामान्य प्रतियोगिता जीती। पुणे सर्किल के मुख्य अभियंता राजेंद्र पवार ने कोंकण क्षेत्रीय प्रभाग के संयुक्त प्रबंध निदेशक चंद्रकांत डांगे के हाथों ट्रॉफी स्वीकार की। इस मौके पर औरंगाबाद क्षेत्रीय मंडल के संयुक्त प्रबंध निदेशक डॉ. मंगेश गोंदावले, कार्यकारी निदेशक अरविंद भादीकर और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
पुणे, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे-बारामती सर्कल टीम और नागपुर-चंद्रपुर-गोंदिया सर्कल टीम ने संयुक्त रूप से महावितरण की अंतर सर्कल राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में सामान्य चैंपियनशिप जीती। पुणे-बारामती सर्कल टीम के खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत और टीम खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार सर्वांगीण खेल प्रतियोगिता में ओवरऑल खिताब जीता है।
जलगांव स्थित एकलव्य खेल परिसर में रविवार, 5 फरवरी की शाम को महावितरण की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस अवसर पर कोंकण क्षेत्रीय कार्यालय के संयुक्त प्रबंध निदेशक श्री चंद्रकांत डांगे, पुणे मंडल के मुख्य अभियंता श्री राजेन्द्र पवार ने संयुक्त चैंपियनशिप ट्राफी स्वीकार की। औरंगाबाद क्षेत्रीय कार्यालय के संयुक्त प्रबंध निदेशक डॉ. मंगेश गोंदावले, कार्यकारी निदेशक (वितरण/मानव संसाधन) श्री अरविंद भादीकर, प्रतियोगिता संयोजन समिति के अध्यक्ष एवं मुख्य अभियंता कैलास हुमने (जलगांव), भुजंग खंदारे (मुख्यालय), मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनिल कांबले, सह मुख्य औद्योगिक संबंध अधिकारी ललित गायकवाड़, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) राजेंद्र पाण्डेय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
महावितरण की चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में पुणे के क्षेत्रीय निदेशक (प्र.) श्री. अंकुश नाले के साथ-साथ मुख्य अभियंता श्री राजेंद्र पवार (पुणे) के मार्गदर्शन व श्री सुनील पावड़े (बारामती) के नेतृत्व में पुणे-बारामती टीम ने इस वर्ष खेल प्रतियोगिता के लिए पूरी तैयारी की। खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, अभ्यास शिविर आदि का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता के समन्वयक व उप मुख्य औद्योगिक अधिकारी श्री शिरीष काटकर (पुणे) व श्री श्रीकृष्ण वायदंडे (बारामती) ने खिलाड़ी चयन परीक्षा, अभ्यास, प्रशिक्षण शिविर आदि में महत्वपूर्ण योगदान दिया जबकि महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री अभय चौधरी ने टीम लीडर के रूप में कार्य किया। प्रतियोगिता में प्रदेश के 16 अंचलों की 8 संयुक्त टीमों के 730 पुरुष एवं 353 महिलाओं सहित कुल 1083 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
पुणे-बारामती परिमंडल संघ ने सांघिक खेल में क्रिकेट, खोखो (पुरुष), बैडमिंटन (महिला) प्रतियोगिता में विजेता पद प्राप्त किया। कबड्डी (महिला) व कैरम (पुरुष) में उपविजेता रही। वैयक्तिगत खेल में पुणे-बारातमी संघ ने विजेता व उपविजेता इस प्रकार रहे- दौड़ 100 मीटर (पुरुष)- गुलाबसिंग वसावे (उपविजेता), 200 मीटर (पुरुष)- गुलाबसिंग वसावे (विजेता), 800 मीटर (पुरुष)- प्रतीक वाईकर (विजेता), 1500 मीटर (पुरुष)- प्रतीक वाईकर (विजेता), महिला गट- अर्चना भोंग (विजेती), 4 बाय 100 रिले (पुरुष)- प्रतीक वाईकर, सोमनाथ कांतीकर, कृष्णा लाड, गुलाबसिंग वसावे (उपविजेता), महिला गट- सुप्रिया लुंगसे, अर्चना भोंग, शर्वरी तिवटणे, माया येलवंडे (उपविजेता), गोला फेंक (पुरुष)- प्रवीण बोरावके (विजेता), थाली फेंक (पुरुष)- प्रवीण बोरावके (विजेता), लंबी कूद (पुरुष)- सोमनाथ कांतीकर (विजेता), महिला गट- माया येलवंडे (उपविजेता), बुद्धिबल (पुरुष)- अजय पंडित (विजेता) टेनिक्वाईट- (महिला दुहेरी)- शीतल नाईक, कोमल सुरवसे (विजेता), बैडमिंटन महिला एकेरी- वैष्णवी गांगरकर (विजेती), पुरुष दुहेरी- इम्रान तासगांवकर व गणेश काकडे (उपविजेता), कुस्ती 57 किलो- आकाश लिंभोरे (विजेता), 65 किलो- राजकुमार काले (विजेता), 74 किलो- अकील मुजावर (उपविजेता), 86 किलो- अमोल गवली (विजेता), 92 किलो- वैभव पवार (विजेता)।
यह जानकारी पुणे महावितरण कंपनी के मुख्य अभियंता कार्यालय, पुणे परिमंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री निशिकांत राऊत द्वारा दी गई है।

0 टिप्पणियाँ