अरुणदादा बेल्हेकर युवा राष्ट्र निर्माण संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में के. के. घुले विद्यालय के छात्रों ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रेरक पुस्तक का सामूहिक वाचन तेजस्वी सूर्य के आकार में बैठकर किया गया।
मांजरी, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रेरक पुस्तकों को छात्र लगातार पढ़ेंगे तो उनका व्यक्तित्व वीर और आदर्श बनेगा। यह विचार अरुणदादा बेल्हेकर युवा राष्ट्रनिर्माण संस्था के अध्यक्ष शैलेंद्र बेल्हेकर ने व्यक्त किये।
अरुणदादा बेल्हेकर युवा राष्ट्रनिर्माण संस्था की ओर से के.के. घुले विद्यालय के मैदान पर दीप्तिमान सूर्य के रूप में बैठकर पांच सौ विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रेरक पुस्तक का वाचन किया, तब छात्रों को संबोधित करते हुए शैलेंद्र बेल्हेकर बोल रहे थे। इस अवसर पर स्कूल के मैदान के बीच में रखी गई छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन विठ्ठल भापकर, पांडुरंग घुले, समीर घुले, शिवाजी घुले, राहुल घुले, सागर प्रभुणे, किशोर टिलेकर, अतुल रासकर ने किया। समूह पुस्तक वाचन द्वारा के.के.घुले विद्यालय का परिसर छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से गूंज उठा। बेल्हेकर संस्था की ओर से पांच सौ विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए पुस्तकें वितरित की गईं।
कार्यक्रम का संयोजन सतीश हाके, सुदेश काशिद, भास्कर लोमटे, नीता जगताप और ओजस बेल्हेकर द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।

0 टिप्पणियाँ