मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

आत्मप्रभा फाउंडेशन व शिव समर्थ संस्था द्वारा छात्रों के लिए पुणे दर्शन यात्रा का किया गया आयोजन

हड़पसर, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
शिवजयंती के अवसर पर आत्मप्रभा फाउंडेशन व शिव समर्थ संस्था द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए नि:शुल्क पुणे दर्शन यात्रा का आयोजन शिल्पा नितिन होले व मनीषा दीपक वाघमारे द्वारा किया गया था। 
महात्मा फुले वसाहत व सातववाडी के प्राथमिक स्कूल के 50 छात्रों की सहल कात्रज सर्प उद्यान, सारसबाग, पेशवे ऊर्जा पार्क व एम्प्रेस गार्डन में निकाली गई थी। शिवजयंती के अवसर पर डीजे के शोर को टालते हुए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों की सहल का आयोजन कर इन सामाजिक संस्थाओं ने सामाजिक प्रतिबद्धता की भावना को बनाए रखा है। कार्यक्रम की शुरूआत शिवप्रतिमा का वंदन करके की गई। 
प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों को चिड़ियाघर संग्रहालय एवं ऊर्जा पार्क में भ्रमण कर विभिन्न प्रकार की ऊर्जा, पशु-पक्षियों के बारे में जानकारी दी गई। पाठ्यपुस्तक में पढ़ने और वास्तव में देखने में अंतर होता है। हम इस तरह की शैक्षिक यात्राओं के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों का समर्थन करना जारी रखेंगे। यह आशा आयोजक शिल्पा नितिन होले व मनीषा दीपक वाघमारे द्वारा व्यक्त की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ