मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

लेफ्टिनेंट जनरल एम.वी. सुचिंद्र कुमार ने सह सेना प्रमुख के रूप में पदभार संभाला

    लेफ्टिनेंट जनरल एम.वी. सुचिंद्र कुमार ने दिनांक 01 मार्च 2023 को सह सेना प्रमुख का पदभार ग्रहण किया। जनरल ऑफिसर ने लेफ्टिनेंट जनरल बी.एस. राजू से यह पद ग्रहण किया, जिन्होंने आज जयपुर स्थित सप्त शक्ति कमान की बागडोर संभाली है।
    लेफ्टिनेंट जनरल एम.वी. सुचिंद्र कुमार मौजूदा पदभार ग्रहण करने से पहले सेना मुख्यालय में डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (रणनीति) पद पर थे। उनकी हालिया ज़िम्मेदारियों में उनके पास इंटेलिजेंसऑपरेशंसफोर्स स्ट्रक्चरिंगऑपरेशनल लॉजिस्टिक्स और टेक इन्फ्यूजन जैसे विभागों का अनुभव है।
    वह सैनिक स्कूल बीजापुर और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं। जनरल ऑफिसर को जून 1985 में पहली असम रेजिमेंट में नियुक्त किया गया था। उन्होंने नियंत्रण रेखा पर 59 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन (असम)एक इन्फैंट्री ब्रिगेडएक इन्फैंट्री डिवीजन और उत्तरी कमान में सक्रिय व्हाइट नाइट कोर की कमान संभाली है।
    जनरल ऑफिसर ने अनेक स्टाफ एवं इंस्ट्रक्शनल ज़िम्मेदारियां संभाली हैं जिनमें इन्फैंट्री स्कूलमहू में एक कार्यकालकंबोडिया में संयुक्त राष्ट्र सेक्टर में सीनियर ऑपरेशन्स ऑफिसरमिलिट्री सेक्रेट्री ब्रांच में कर्नल (पॉलिसी)लेसोथो में भारतीय सेना प्रशिक्षण दल का हिस्सा होनाईस्टर्न थियेटर में एक कोर के ब्रिगेडियर जनरल स्टाफ (ऑपेरशन्स)मिलिट्री इंटेलिजेंस के एडिशनल डायरेक्टर जनरल और सेना मुख्यालय में मिलिट्री इंटेलिजेंस के डायरेक्टर जनरल जैसी जिम्मेदारियां शामिल हैं।
    अधिकारी ने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेजवेलिंगटनहायर कमांड कोर्समहू और नेशनल डिफेंस कॉलेजनई दिल्ली में पढ़ाई की है। उन्होंने श्रीलंका में 'कोऑपरेटिव सिक्योरिटी इन साउथ एशियाऔर मिस्र में 'यूनाइटेड नेशंस सीनियर मिशन लीडर्स कोर्समें भी भाग लिया है। उनके मिलिट्री पेपर्स अनेक पेशेवर पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ