हड़पसर, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
स्थानीय छात्र-छात्राओं को सर्वसुविधायुक्त डायरेक्ट व हायब्रीड क्लासेस उपलब्ध कराने के लिए आकाश बायजूज ने हड़पसर में सर्व सुविधायुक्त अपना नया क्लासरूम खोल दिया है। यह क्लास रूम हड़पसर में मुख्य स्थान पर 8 वर्ग कमरों सहित 5,980 चौरस फूट जगह में बनाया गया है। इसमें एक साल में 960 विद्यालयीन विद्यार्थी और एनईईटी, जेईई, ऑलिम्पियाड जैसे इच्छुकों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने की क्षमता है। इसमें कनेक्टेड और स्मार्ट क्लासरूम्स होने की वजह से लाइव ऑनलाइन लेक्चर्स और वेबिनार सहित मिश्रित, हायब्रीड पाठ्यक्रम दिया जा सकता है।
बता दें कि एनईईटी, आयआयटी जेईई, ऑलिम्पियाड्स कोचिंग और फाउंडेशन अभ्यासक्रमों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए परीक्षा तैयारी कोचिंग में देश की अग्रणी कोचिंग संस्था आकाश बायजूज ने देशभर में अपने सेंटरों का नेटवर्क फैला रखा है। इसमें पुणे के हड़पसर सेंटर की वृद्धि हुई है। मौजूदा समय में 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आकाश बायजूज के 325 सेंटर्स हैं।
बहरहाल हड़पसर में यह क्लासरूम लोटस कॅपिटल बिल्डिंग, 2रा मजला, पीएनजी ज्वेलर्स के ऊपर, मगरपट्टा रोड पर स्थित है।

0 टिप्पणियाँ