मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

खड़की-दापोडी-पिंपरी के बीच तीन रेल फाटक मरम्मत कार्य के चलते कुछ समय बंद

पुणे, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
1. दापोड़ी-खड़की स्टेशनों के बीच रेलवे किमी 184/5-6पर स्थित रेलवे फाटक संख्या 62/
AA 3T पर मरम्मत तथा रखरखाव संबंधी तकनीकी कार्य किए जाएंगे, इस कारण यह रेल फाटक मंगलवार दिनांक 21 मार्च को सड़क यातायात के लिये बंद रहेगा।
जबकि दापोड़ी-खड़की के बीच रेलवे किमी 183/4-5 पर स्थित रेलवे फाटक सं. 62/
A 3T  मरम्मत के चलते बुधवार दिनांक 22 मार्च को सड़क यातायात के लिये बंद रहेगा। उपरोक्त अवधि में इन रेल फाटकों के नजदीक स्थित सबवे सड़क एवं 62/A 3T के नजदीक स्थित रेल ओवर ब्रिज भी सड़क यातायात हेतु विकल्प के रूप में उपलब्ध रहेगा।
2. पिंपरी-दापोडी स्टेशनों के बीच रेलवे किमी 180/7-8 पर स्थित रेलवे फाटक संख्या 61/3ए पर मरम्मत तथा रखरखाव संबंधी तकनीकी कार्य किए जाएंगे, इस कारण यह रेल फाटक मंगलवार दिनांक 21 मार्च से गुरुवार दिनांक 23 मार्च तक बंद रहेगा। इस अवधि में कासारवाडी (जेआरडी टाटा) रेल ओवर ब्रिज जो इस रेल फाटक से 500 मीटर दूरी पर स्थित है, सड़क यातायात के लिए उपलब्ध रहेगा।
यह जानकारी पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज झंवर द्वारा दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ