मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

पुणे रेल अस्पताल में अधिकारियों के लिए किया गया विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन


पुणे, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
मंडल रेल अस्पताल, पुणे में चिकित्सा विभाग द्वारा रेल अधिकारियों के लिए शनिवार को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इंदू दुबे के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सजीव एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बृजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में किया गया।
इस चिकित्सा शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नीति आहूजा, डॉ. अभयकुमार मिश्रा, डॉ. शीतल वाघमारे, डॉ. शीतल खरात सहित अन्य डॉक्टरों एवं उनकी टीम द्वारा जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों की जांच की गई एवं अधिकारियों को सेहतमंद रहने संबंधी जरूरी हिदायतें दी गईं। शिविर में ई सी जी, एक्स रे एवं रक्त की जरूरी जांचों के अलावा बोन मिनरल डेंसिटी जांच की व्यवस्था भी की गई थी। इस शिविर में पुणे मंडल एवं भारतीय रेल सिविल इंजिनियरिंग संस्थान, इरीसेन के 50 से ज्यादा अधिकारी एवं उनके परिवार जन लाभान्वित हुए। चिकित्सा विभाग की इस पहल की अधिकारियों द्वारा व्यापक सराहना की गई।
यह जानकारी पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज झंवर द्वारा दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ