पुणे, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा द्वारा 26 फरवरी 2023 को वर्धा में आयोजित 30वें अखिल भारतीय राष्ट्रभाषा प्रचार सम्मेलन में महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, पुणे के संचालक श्री जयराम गं. फगरे को ‘हिंदी सेवी जीवन गौरव सम्मान’ प्रदान किया गया जो राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा के अध्यक्ष प्रो. डॉ. सूर्यप्रसाद दीक्षित, प्रधानमंत्री डॉ. हेमचंद्र वैद्य द्वारा सभी प्रांतों यथा महाराष्ट्र, गोवा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, असम आदि से आए सुविख्यात हिंदी सेवी विद्वानों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। उक्त जीवन गौरव पुरस्कार उक्त समिति द्वारा पहली बार प्रदान किया गया है और वह श्री फगरे जी को ही दिया गया है।
इस अवसर पर 92 वर्षीय श्री फगरे जी को उनकी 66 वर्षों से एक हिंदी सेवी के रूप में हिंदी के प्रचार प्रसार के क्षेत्र में अनुकरणीय और प्रेरणास्पद योगदान के लिए एक मानपत्र भी भेंट किया गया। विद्या प्रेमी, निष्ठावान, आदर्श शिक्षक एवं राष्ट्रीय एकता के संवाहक, राष्ट्रभाषा हिंदी के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले श्री जयराम फगरे जी को इसके पूर्व हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा अनंत गोपाल शेवडे पुरस्कार, राष्ट्रभाषा प्रचार समिति भोपाल द्वारा हिंदी सेवी पुरस्कार तथा प्रयागराज के हिंदी साहित्य सम्मेलन के हिंदी गौरव पुरस्कार जैसे अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। फगरे जी हिंदी सेवियों के लिए आज भी आदर्श और प्रेरणास्रोत हैं।
राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा द्वारा 26 फरवरी 2023 को वर्धा में आयोजित 30वें अखिल भारतीय राष्ट्रभाषा प्रचार सम्मेलन में महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, पुणे के संचालक श्री जयराम गं. फगरे को ‘हिंदी सेवी जीवन गौरव सम्मान’ प्रदान किया गया जो राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा के अध्यक्ष प्रो. डॉ. सूर्यप्रसाद दीक्षित, प्रधानमंत्री डॉ. हेमचंद्र वैद्य द्वारा सभी प्रांतों यथा महाराष्ट्र, गोवा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, असम आदि से आए सुविख्यात हिंदी सेवी विद्वानों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। उक्त जीवन गौरव पुरस्कार उक्त समिति द्वारा पहली बार प्रदान किया गया है और वह श्री फगरे जी को ही दिया गया है।
इस अवसर पर 92 वर्षीय श्री फगरे जी को उनकी 66 वर्षों से एक हिंदी सेवी के रूप में हिंदी के प्रचार प्रसार के क्षेत्र में अनुकरणीय और प्रेरणास्पद योगदान के लिए एक मानपत्र भी भेंट किया गया। विद्या प्रेमी, निष्ठावान, आदर्श शिक्षक एवं राष्ट्रीय एकता के संवाहक, राष्ट्रभाषा हिंदी के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले श्री जयराम फगरे जी को इसके पूर्व हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा अनंत गोपाल शेवडे पुरस्कार, राष्ट्रभाषा प्रचार समिति भोपाल द्वारा हिंदी सेवी पुरस्कार तथा प्रयागराज के हिंदी साहित्य सम्मेलन के हिंदी गौरव पुरस्कार जैसे अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। फगरे जी हिंदी सेवियों के लिए आज भी आदर्श और प्रेरणास्रोत हैं।

0 टिप्पणियाँ