मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

सावित्रीबाई फुले परिनिर्वाण दिवस पर दी गई विनम्र आदरांजलि

पुणे, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
आज ऑल इंडिया ओ.बी.सी. रेलवे एम्पलाईज एसोसिएशन द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय भवन में स्थापित एसोसिएशन कार्यालय में क्रांति ज्वाला सावित्रीबाई फुले के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र आदरांजलि अर्पित की गई। 
इस अवसर पर उपस्थित पूर्व वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने सावित्रीबाई फुले के चित्र पर माल्यार्पण किया और तत्पश्चात एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी पी.वी. माली, सेक्रेटरी सोमनाथ बटवाल, संस्थापक जयवंत भुजबल, राजू तलेकर, अनुराधा उरसल, उत्तम शर्मा, शशिकांत शर्मा व अन्य ने पुष्प अर्पित किए। 
इस अवसर पर वक्ताओं ने सावित्री बाई फुले के जीवनवृत्त व कृर्तत्व पर प्रकाश डाला और इस बात पर अफसोस जाहिर किया कि ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के त्याग, तपस्या व बलिदान को देखते हुए उतना सम्मान आज भी नहीं मिल रहा है जितना मिलना चाहिए। सभी उपस्थितों ने संकल्प लिया कि वे फुले जी के दिखाए मार्ग पर चलेंगे और अपनी बालिकाओं व दलितों को शिक्षा हासिल कराने के लिए भरसक प्रयास करते रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ