मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

मिरज में फ्रंट लाइन कर्मचारियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा उपचार तथा सीपीआर तकनीक पर कार्यशाला सम्पन्न

पुणे, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे रेल मंडल के मिरज स्टेशन पर फ्रंट लाइन कर्मचारियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा उपचार तथा सीपीआर तकनीक के बारे में प्रायोगिक सत्र आयोजित किया गया। 
मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इन्दु दुबे के मार्गदर्शन में सेफ्टी विभाग के समन्वय से हुए इस सत्र में चिकित्सा विभाग के मिरज स्थित  डॉ. जॉन वेस्ली, चीफ नर्सिंग स्टाफ के.के. सिमी  ने इंजीनियरिंग, सिग्नल, ऑपरेटिंग, कोचिंग तथा रेल सुरक्षा बल विभाग के तीन अधिकारियों एवं 140 कर्मचारियों को प्रेक्टिकल, डेमो तथा वीडियो के माध्यम से सीपीआर, ऑन द स्पॉट उपचार के टिप्स, चेतना का विकार, मानव शरीर द्वारा तबीयत ठीक नहीं होने पर दिए जाने वाले महत्वपूर्ण संकेत, घाव, फ्रैक्चर, रक्तस्राव नियंत्रण, हड्डी और जोड़ों की चोट, स्प्लिंटिंग, जलन और अन्य आपात दुर्घटना स्थिति, पीड़ितों का परिवहन आदि स्थितियों में किए जाने वाले प्राथमिक चिकित्सा उपचारों के बारे में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। 
अपर मंडल रेल प्रबंधक बृजेश कुमार सिंह ने इस आयोजन के सफल आयोजन पर कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण सत्र नियमित रूप से अन्य स्टेशनों पर भी किए जाएंगे ताकि इमरजेंसी की स्थिति में मौके पर ही कर्मचारी को अपने प्रशिक्षित साथियों के सहयोग से तुरन्त प्रारंभिक उपचार करके राहत दी जा सके। कार्यक्रम का संयोजन डिविजनल सेफ्टी अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने किया। कार्यशाला के दौरान सेफ्टी विभाग के सेफ्टी काउंसलर धनंजय चंद्रात्रे ने भी सहयोग दिया।
यह जानकारी पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज झंवर द्वारा दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ