मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

शिवसैनिकों के रूह में बसी है समाजसेवा की भावना : सनी गवते

वडगांवशेरी, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
शिवसेना आम जनता की पार्टी है, जो जनता की सेवा करने में जुटी रहती है। शिवसैनिकों के रूह में समाजसेवा की भावना बसी है। आम जनता की सेवा करने के लिए शिवसैनिक हमेशा तत्पर रहकर नि:स्वार्थ भाव से समाज की सेवा करते हैं। समाजसेवा का एक ऐसा कार्य जो सामाजिक भलाई के लिए किया गया है, उसमें सही मायने में मेरे सहयोगी प्रशांत शिंदे और राजू सावंत खरे उतरे हैं। यह विचार पुणे शहर युवासेना प्रमुख (ठाकरे गुट) सनी गवते ने व्यक्त किए। 
शिवजयंती के अवसर पर वीरचक्र मित्र मंडल की ओर से 100 रिक्शाचालकों को ठंडाई कपड़े के पानी के थैले वितरित किए गए, तब पुणे शहर युवासेना प्रमुख सनी गवते बोल रहे थे। इस अवसर पर यहां नगरसेविका सुनीता गलांडे, वीरचक्र मित्र मंडल के लक्ष्मण सकपाल, विनोद पर्हाड, प्रमोद पारधे, अजीत वाडेकर, प्रदीप मोरे, गणेश शेटे, अजय फरताडे, उमेश नायकोडे, सुनील ओव्हाल, रवींद्र मोरे, रोहित पाटिल, राजू सावंत, प्रशांत शिंदे, अक्षय मालकर, सोनू पाटिल, प्रसाद जठार, अक्षय मालकर, शिवप्रसाद जठार, सोनू पाटिल, केतन झगडे, अंकित अहिरे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उपस्थित अतिथियों के शुभ हाथों रिक्शाचालकों को ठंडाई कपड़े के पानी के थैले वितरित किए गए।
कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन शिवसेना के प्रशांत शिंदे और राजू सावंत द्वारा किया     गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ