केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज मुंबई के अंधेरी में निर्यात क्रेडिट गारंटी निगम के नए कॉरपोरेट कार्यालय-ईसीजीसी भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जब हम स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में हैं, तो हमें अनिवार्य रूप से इस वर्ष 750 अरब डॉलर निर्यात का आंकड़ा पार करना चाहिए। उन्होंने बताया फरवरी 2023 का निर्यात आंकड़ा पिछले पूरे वर्ष के बराबर हो चुका है। उन्होंने कुशलता और विश्वास बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को भ्रष्टाचार मुक्त भारत देना है।

0 टिप्पणियाँ