मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

छात्र देश का भविष्य : प्राचार्या डॉ. नलिनी चौधरी

मनपा स्कूल साडेसतरानली का स्नेह सम्मेलन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 

हड़पसर, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)

किसी भी देश का भविष्य छात्र ही होते हैं क्योंकि वे ही कल के नवप्रवर्तक बनते हैं। वे देश एवं समाज को नई दिशा देनेवाले हैं। उनमें रचनात्मकता व जिम्मेदारी की भावना विकसित करना महत्वपूर्ण है ताकि वे सशक्त होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें। यह विचार शिक्षाविद् एवं पूर्व प्राचार्या डॉ. नलिनी चौधरी ने व्यक्त किए।
पुणे महानगरपालिका साडेसतरानली स्कूल का वार्षिक स्नेह सम्मेलन व पुरस्कार वितरण समारोह हाल ही में हड़पसर मालवाडी स्थित स्व. विठ्ठलराव तुपे नाट्यगृह में बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साह से मनाया गया, तब वे बोल रही थीं।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। इस अवसर पर यहां सहायक प्रशासनिक अधिकारी एम.आर.जाधव, पर्यवेक्षिका लिला मोरे, स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष ज्योति राठौड़, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण चोरमले, प्रधानाचार्य श्री पोपट पाटिल, पूर्व प्रधानाचार्य श्री उत्तम चौधरी, श्री प्रवीण भोसले, श्री बालासाहेब झावरे, श्री कैलास गोल्हार, श्रीमती आंबीलकर मैडम, श्री गजानन नांदणीकर, शिक्षक श्री तानाजी सूर्यवंशी, श्री आदिनाथ गोल्हार, श्री सुनिल चोभे, श्रीमती राधिका खामकर, श्रीमती पल्लवी जाधव, श्रीमती चैताली देशमुख, श्रीमती विद्या लालगे, श्रीमती अस्मिता सुरवसे, श्रीमती त्रिवेणी व्हनकडे, श्रीमती स्वाती सालवे, श्रीमती प्रियंका कदम, श्री मारुति शिंदे, श्रीमटी अर्चना जवंजालकर, श्री सूरज अवताडे, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य व अभिभावक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
वार्षिक स्नेह सम्मेलन में स्कूल के छात्रों ने देशभक्ति, ऐतिहासिक, मनोरंजन, सोशल मीडिया थधोखा नाटिका आदि विभिन्न विषयोंपर शानदार तरीके से कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थितियों को मंत्रमुग्ध किया।
आगे अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ. नलिनी चौधरी ने कहा कि छात्रों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि अच्छा स्वास्थ्य, प्रशिक्षण और सही दिशा भी मिलनी चाहिए ताकि वे देश को विकसित और मजबूत बनाने में अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर सकें। साथ ही उन्होंने पिछले एक साल में स्कूल में भौतिक सुविधाएं और गुणवत्ता सुधार के लिए सभी का अभिनंदन किया।
छात्रों को अल्पोपहार एवं खानपान की व्यवस्था एम.आर.जाधव, श्रीमती लिला मोरे एवं श्री बालासाहेब झावरे द्वारा की गई। साथ ही डॉ. नलिनी चौधरी ने स्कूल के लिए 50 किताबों का एक सेट और स्कूल में सामग्री खरीदने के लिए  5000 रुपये की राशि उपहार में दी।
सम्मेलन का प्रास्ताविक मुख्याध्यापक श्री. राजेश ठोंबरे ने किया। सूत्रसंचालन व आभार प्रदर्शन श्री विजय माने ने किया। 







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ