मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

जनऔषधि को बढ़ावा देने हेतु पुणे-दानापुर एक्सप्रेस के जरिये प्रचार प्रसार

पुणे, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना  भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग की एक प्रमुख योजना है जिसने आम लोगों के जीवन पर गुणवत्ता युक्त जेनेरिक तथा बहुत कम कीमत पर औषधियां प्रदान कर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर इस योजना के बारे में और जागरूकता बढ़ाने तथा जेनेरिक दवाओं को बढ़ावा देने के लिए हर साल 7 मार्च को जन औषधि दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष यह  05 वां जनऔषधि दिवस है जो पूरे देश में विभिन्न शहरों/कस्बों में दिनांक 01 से 07 मार्च तक ‘जनऔषधि सस्ती भी अच्छी भी’ थीम के अंतर्गत मनाया जा रहा है।
गाड़ी संख्या12149 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस के कोचेस को आकर्षक विनायल रैपिंग कर संदेशों के माध्यम से प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के महत्त्व और उद्देश्य को दर्शाते हुए गाड़ी को पुणे स्टेशन से शुक्रवार रात को दानापुर की ओर रवाना किया गया ताकि योजना का प्रचार प्रसार कर उसके लाभों को व्यापक रूप से लोगों तक पहुँचाने के उदेश्य को पूरा किया जा सके। इस प्रकार इस योजना के बारे में जागरूकता पैदा करने और प्रचार करने, ब्रांडिंग करने की गतिविधियों के तहत पुणे रेल मंडल ने भी अपना सहयोग प्रदान किया है। 
देश के सभी जिलों में 9,000 से अधिक प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्रों के माध्यम से 1600 से अधिक दवाएं तथा 200 से अधिक सर्जिकल उपकरणों का सस्ती कीमत पर वितरण किया जाता है। इन जेनेरिक दवाओं की कीमतें बाज़ार में मिलनेवाली दवाओं की तुलना में 50 से 90 प्रतिशत तक कम है। इसे फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेज ब्यूरो ऑफ इंडिया (पीएमबीआई) के माध्यम से लागू किया गया है।
यह जानकारी पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज झंवर द्वारा दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ