मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

कर्नाटक में प्रवर्तन एजेंसियों ने लगभग 150 करोड़ रुपए की सामग्री जब्त की

    कर्नाटक में 29 मार्च से चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रवर्तन एजेंसियों ने लगभग 150 करोड़ रुपए की सामग्री जब्त की है। इनमें 61 करोड रुपए की नकदी, 33 करोड रुपए की शराब, 24 करोड रुपए की बेशकीमती धातुएं, मुफ्त में दी जाने वाली 18 करोड रुपए की वस्तुएं और 13 करोड रुपए के मादक पदार्थ शामिल हैं। इस सिलसिले में एक हजार दो सौ बासठ प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। इससे पहले भी, एजेंसियों ने 9 से 27 मार्च के बीच 58 करोड रुपए के सामान जब्त किए थे। निर्वाचन आयोग को आचार-संहिता के उल्‍लंघन के मामले में सोशल मीडिया सहित मीडिया के खिलाफ 503 शिकायतें मिली हैं। आयोग ने इन सभी शिकायतों का निपटारा कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ