मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

श्री शंकर बाबा सेवा प्रतिष्ठान ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘एम के वर्ल्ड प्री प्राइमरी स्कूल’ उद्घाटित

घोरपड़ी, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
श्री शंकर बाबा सेवा प्रतिष्ठान ट्रस्ट द्वारा संचालित एम के वर्ल्ड  प्री प्राइमरी स्कूल का उद्घाटन नितिन कवठेकर, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्पुन्या पत्रिका के संपादक के शुभ हाथों किया   गया।
श्री शंकर बाबा सेवा प्रतिष्ठान ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष मारुति शंकर पवार पिछले दस वर्षों से सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन करते आ रहे हैं। नेत्रहीन, विकलांग, अनाथों और विधवाओं के लिए सामाजिक कार्य भी कर रहे हैं। इस वर्ष एम के वर्ल्ड प्री प्राइमरी स्कूल ने बहुत कम लागत में अपनी सेवा शुरू की है। पूरे संगठन का आयोजन एम के वर्ल्ड प्री प्राइमरी स्कूल की अध्यक्षा अश्विनी कुम्भार मैडम द्वारा किया गया। इस अवसर पर मिलिंद बुद्ध विहार के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. किशोर शहाणे, संविधान फाउंडेशन के अध्यक्ष विशाल शेलार, समाजसेविका सुश्री छाया माने, बाप्पू विकारे, बाप्पू बिचितकर, सुनीता जगताप, संध्या गुजर, सनिका देशमुख, अक्षय पवार  उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ