मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

सोसायटी विवादों को निपटाने हेतु तंटा मुक्ति समिति बनाने का निर्णय लिया जाएगा : संजय राऊत

 
हड़पसर, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)

सोसायटी में विवादों को निपटाने के लिए जिस प्रकार ग्राम स्तर पर विवाद तंटा मुक्ति समिति (समाधान समिति) होती है, उसी प्रकार हाउसिंग सोसायटी में भी विवाद समाधान समिति गठित करने का निर्णय सरकार द्वारा लिया जाएगा। यह बात शहर जिला उपपंजीयक संजय राऊत ने सोसायटी के पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए कही।
महाराष्ट्र शासन सहकार विभाग व सावली फाउंडेशन और सप्तसिध्दी असोसिएट द्वारा संयुक्त रूप से डीम्ड कन्वेन्स और री डेवलपमेंट विषय पर कार्यशाला का आयोजन सावली फाउंडेशन के अध्यक्ष योगेश ससाणे द्वारा किया गया था, तब उपस्थितों को संबोधित करते हुए संजय राऊत बोल रहे थे। इस अवसर पर यहां ग्रामीण जिला उप पंजीयक प्रकाश जगताप, वास्तुकार अतीत अदमुलवार, विधि विशेषज्ञ अनिल तांबे, संजय ससाणे, वैभव माने, आयोजक प्रथमेश ससाणे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस कार्यशाला में हड़पसर क्षेत्र की 208  सोसायटियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर वर्धमान टाउनशिप, निर्मल टाउनशिप, गंगा विलेज और फॉश कोऑपरेटिव सोसायटी के सदस्यों ने कॉन्वेस्ट डीड और पुनर्विकास के संदर्भ में सवाल उपस्थित किए।
इस बारे में शहर जिला उपपंजीयक संजय राऊत ने कहा, सोसायटी के पदाधिकारियों को कन्वेयंस डीड करने के लिए सहकार विभाग से संपर्क करना चाहिए। साथ ही दस्तावेज पूरे होने पर पुरानी जर्जर सोसायटी खुद ही पुनर्विकास का निर्णय ले सकती है।
इस कार्यशाला में सोसायटी के कई पदाधिकारियों को अपने प्रश्नों के उत्तर से संतुष्ट होने पर उन्होंने आयोजकों के प्रति आभार एवं संतुष्टि व्यक्त की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ