पुणे, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
पुणे रेल मंडल पर स्वच्छता पखवाड़े में स्वच्छ संवाद, स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ पटरी, स्वच्छ कार्यालय कॉलोनी एवं परिसर की थीम के अंतर्गत कई स्टेशनों, डिपो एवम् रेलवे कॉलोनियों में स्वच्छता के बारे में विविध गतिविधियां आयोजित की गईं। पोस्टर्स, बैनर्स एवं रैली का आयोजन किया गया। पुणे, मिरज स्टेशन पर लोगों तथा यात्रियों के साथ जागरूकता रैली भी निकाली गई। स्टेशन, डिपो, कार्यालयों के कर्मचारियों से संवाद कर उन्हें सार्वजनिक स्वच्छता का महत्व बताया गया। यात्रियों को यह भी संदेश दिया गया कि यदि हम अपने आसपास तथा स्टेशनों, रेलगाड़ियों आदि अपने संपर्क में आने वाली जगहों पर सफाई बनाएं रखेंगे तो अवश्य ही हम स्वस्थ रहेंगे एवं बीमारियों की संभावना कम होगी। सफाई के प्रति सबकी सोच एक होगी तो स्वच्छ गांव, स्वच्छ देश का लक्ष्य अवश्य ही पूरा होगा। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय एवं तलेगांव, चिंचवड़, खड़की, पुणे, हड़पसर, बारामती, सातारा, कोल्हापुर, सांगली, रुकड़ी, मसूर, शिरवड़े, तारगांव आदि स्टेशनों पर स्थित कार्यालय, यात्री प्रतीक्षालयों, घोरपड़ी डीजल शेड में स्वच्छता की गई एवं परिसर को आरोग्यपूर्ण रखने के बारे में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं।
पुणे रेल मंडल पर स्वच्छता पखवाड़े में स्वच्छ संवाद, स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ पटरी, स्वच्छ कार्यालय कॉलोनी एवं परिसर की थीम के अंतर्गत कई स्टेशनों, डिपो एवम् रेलवे कॉलोनियों में स्वच्छता के बारे में विविध गतिविधियां आयोजित की गईं। पोस्टर्स, बैनर्स एवं रैली का आयोजन किया गया। पुणे, मिरज स्टेशन पर लोगों तथा यात्रियों के साथ जागरूकता रैली भी निकाली गई। स्टेशन, डिपो, कार्यालयों के कर्मचारियों से संवाद कर उन्हें सार्वजनिक स्वच्छता का महत्व बताया गया। यात्रियों को यह भी संदेश दिया गया कि यदि हम अपने आसपास तथा स्टेशनों, रेलगाड़ियों आदि अपने संपर्क में आने वाली जगहों पर सफाई बनाएं रखेंगे तो अवश्य ही हम स्वस्थ रहेंगे एवं बीमारियों की संभावना कम होगी। सफाई के प्रति सबकी सोच एक होगी तो स्वच्छ गांव, स्वच्छ देश का लक्ष्य अवश्य ही पूरा होगा। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय एवं तलेगांव, चिंचवड़, खड़की, पुणे, हड़पसर, बारामती, सातारा, कोल्हापुर, सांगली, रुकड़ी, मसूर, शिरवड़े, तारगांव आदि स्टेशनों पर स्थित कार्यालय, यात्री प्रतीक्षालयों, घोरपड़ी डीजल शेड में स्वच्छता की गई एवं परिसर को आरोग्यपूर्ण रखने के बारे में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं।
शिवाजीनगर, सातारा, लोणी तथा कोल्हापुर स्थित रेलवे कॉलोनी में गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया।
रेलवे कॉलोनी में सफाई कर्मचारियों के साथ कॉलोनी को हमेशा साफसुथरा रखने के बारे में विविध स्वच्छता गतिविधियों पर संवाद किया।
मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इन्दू दुबे, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बृजेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री शादाब जमाल के संयोजन में मंडल पर चलाए जा रहे इस व्यापक स्वच्छता अभियान में स्वच्छ रेलगाड़ी के अंतर्गत पुणे मंडल से चलने वाली अहिंसा एक्सप्रेस, सिंहगड एक्सप्रेस, एर्नाकुलम एक्सप्रेस आदि गाड़ियों के रैक गहनता से स्वच्छ किए गए।
यह जानकारी पुणे रेल मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. रामदास भिसे द्वारा दी गई है।
रेलवे कॉलोनी में सफाई कर्मचारियों के साथ कॉलोनी को हमेशा साफसुथरा रखने के बारे में विविध स्वच्छता गतिविधियों पर संवाद किया।
मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इन्दू दुबे, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बृजेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री शादाब जमाल के संयोजन में मंडल पर चलाए जा रहे इस व्यापक स्वच्छता अभियान में स्वच्छ रेलगाड़ी के अंतर्गत पुणे मंडल से चलने वाली अहिंसा एक्सप्रेस, सिंहगड एक्सप्रेस, एर्नाकुलम एक्सप्रेस आदि गाड़ियों के रैक गहनता से स्वच्छ किए गए।
यह जानकारी पुणे रेल मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. रामदास भिसे द्वारा दी गई है।


0 टिप्पणियाँ