ससाणेनगर की शिवनगरी सहकारी गृह सोसायटी में विविध गतिविधियों का किया गया आयोजन
सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
गणेशोत्सव और पूरे साल भर लगातार कार्यकर्ता समाज हित में काम करने के लिए एक कदम आगे बढ़ा रहे हैं। सोसायटी दूसरी पीढ़ी में पिछले वर्षों के गणेश मंडल के सूत्र को अपनाकर त्यौहार को भव्य तरीके से मनाती है। साथ ही कोरोना महामारी के बाद स्वास्थ्य के बारे में प्रसार एवं उपचार को प्राथमिकता दी गई है। स्वच्छता, वृक्षारोपण व संवर्धन, प्लास्टिक का प्रयोग न करें, कागज, कपड़े के थैले का प्रयोग करें, स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य का ख्याल रखें। यह संदेश गणेशोत्सव के माध्यम से दिया गया है। यह जानकारी शिवनगरी सहकारी गृह सोसायटी के सदस्य तथा मानवतावादी समाज सेवा संघटना पुणे के सचिव अशोक जाधव ने दी है।
हड़पसर-ससाणेनगर स्थित शिवनगरी सहकारी गृहरचना संस्था मर्यादित और शिवशाही गणेश मंडल ने इस साल अक्षय ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया था, इस शिविर में सोसायटी के 51 सदस्यों ने रक्तदान करके भाग लिया।
गणेशोत्सव और पूरे साल भर लगातार कार्यकर्ता समाज हित में काम करने के लिए एक कदम आगे बढ़ा रहे हैं। सोसायटी दूसरी पीढ़ी में पिछले वर्षों के गणेश मंडल के सूत्र को अपनाकर त्यौहार को भव्य तरीके से मनाती है। साथ ही कोरोना महामारी के बाद स्वास्थ्य के बारे में प्रसार एवं उपचार को प्राथमिकता दी गई है। स्वच्छता, वृक्षारोपण व संवर्धन, प्लास्टिक का प्रयोग न करें, कागज, कपड़े के थैले का प्रयोग करें, स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य का ख्याल रखें। यह संदेश गणेशोत्सव के माध्यम से दिया गया है। यह जानकारी शिवनगरी सहकारी गृह सोसायटी के सदस्य तथा मानवतावादी समाज सेवा संघटना पुणे के सचिव अशोक जाधव ने दी है।
हड़पसर-ससाणेनगर स्थित शिवनगरी सहकारी गृहरचना संस्था मर्यादित और शिवशाही गणेश मंडल ने इस साल अक्षय ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया था, इस शिविर में सोसायटी के 51 सदस्यों ने रक्तदान करके भाग लिया।
साथ ही ससाणेनगर के झेनो हेल्थ मेडिकल के सहकार्य से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 150 सोसायटी के सदस्यों की बीपी, शुगर जाँच की गई। साथ ही आयुर्वेदिक कांस्य थाली चिकित्सा की भी व्यवस्था की गई थी।
शिवशाही गणेश मंडल के प्रतीक पुंडे, अनुराग सुर्वे, सागर पाटिल, दिनेश डुकरे, निलेश उणेचा, हर्षद माने, रोहन माने, जयदीप राख, भूषण पाटिल, माऊली इनमके, हेमंत भांगे, ऋषिकेश पवार, समर्थ कदम, अभिषेक चौहान, निहाल चौहान, मयुरेश शिर्के, यश मुंडे, राहुल अरगेकर, स्वप्निल कायंगुडे आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक परिश्रम किया। सोसायटी के चेयरमैन अनिल रसाल ने आभार व्यक्त किया।
शिवशाही गणेश मंडल के प्रतीक पुंडे, अनुराग सुर्वे, सागर पाटिल, दिनेश डुकरे, निलेश उणेचा, हर्षद माने, रोहन माने, जयदीप राख, भूषण पाटिल, माऊली इनमके, हेमंत भांगे, ऋषिकेश पवार, समर्थ कदम, अभिषेक चौहान, निहाल चौहान, मयुरेश शिर्के, यश मुंडे, राहुल अरगेकर, स्वप्निल कायंगुडे आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक परिश्रम किया। सोसायटी के चेयरमैन अनिल रसाल ने आभार व्यक्त किया।


0 टिप्पणियाँ