मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

पुराने फल बगीचों के पुनरुद्धार के लिए आवेदन करने हेतु अपील

पुणे, सितंबर (जिमाका)
एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में पुराने फल बगीचों के पुनरोद्धार का घटक क्रियान्वित किया जा रहा है तथा आम, चीकू, संतरा एवं आम के फल बगीचे वाले किसानों के लिए  https://mahadbt.maharashtra.gov.in इस वेबसाइट पर बागवानी श्रेणी के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 
राज्य के अधिकांश पुराने फल बगीचों में उचित खेती साधना पद्धतियों का पालन न करना, उर्वरकों एवं औषधियों का अनुचित प्रयोग, पेड़ों को ठीक से आकार न देना, पेड़ों की अधिक संख्या आदि के कारण उत्पादकता कम हो रही है। नये बागान खेती के रूप में राज्य में पुराने फल बागानों की उत्पादकता बढ़ाना महत्वपूर्ण है, इसी उद्देश्य से 2023-24 में यह कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा रहा है। इनमें आम, संतरा, मोसम्बी और चना शामिल हैं।
इस घटक के अंतर्गत पुराने फलबागों के पुनरुद्धार हेतु परियोजना लागत राशि 40 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर को ध्यान में रखते हुए इसका 50 प्रतिशत अधिकतम राशि 20 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर एवं न्यूनतम क्षेत्रफल 0.20 हेक्टेयर और अधिकतम क्षेत्रफल 2 हेक्टेयर हेतु अनुदान देय होगा। 
पुनरुद्धार कार्यक्रम के लिए मौजूदा आम फल की फसल की आयु न्यूनतम 20 से अधिकतम 50 वर्ष, चीकू- न्यूनतम 25 से अधिकतम 50 वर्ष, संतरा- न्यूनतम 10 से अधिकतम 25 वर्ष और मोसम्बी फल की फसल की आयु न्यूनतम 8 से अधिकतम 25 वर्ष होगी।
योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए किसान नजदीकी कृषि कार्यालय से संपर्क करें। यह अपील महाराष्ट्र राज्य बागवानी और औषधीय पौधे मंडल के निदेशक डॉ. के. पी. मोते ने की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ