मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

मेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर को नागरिकों ने दिया उत्साहजनक प्रतिसाद

 पुणे, नवंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
विवान वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष उषा भालेराव व शिवसेना शिंदे गुट वडगांवशेरी विधानसभा चुनाव क्षेत्र के उप विभागप्रमुख श्री गिरीश जयवाल की पहल पर मेगा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर को क्षेत्र के नागरिकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली और 500 से अधिक लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर में सामान्य जाँच, स्त्री रोग संबंधी परामर्श, दंत व नेत्र जाँच, ईएनटी, अस्थि व फिजियोथेरेपी परामर्श, रक्तचाप, शुगर और ईसीजी जाँच के साथ-साथ कैंसर जागरूकता एवं जाँच जैसी निःशुल्क सेवाएँ प्रदान की गईं। स्वास्थ्य के साथ समाज के लिए उपयोगी दो गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं। ज़रूरतमंदों को      निःशुल्क पढ़ने के लिए चश्मे वितरित किए गए एवं रक्तदाताओं को हेलमेट देकर सम्मानित किया गया।
शिविर को कई प्रतिष्ठित अस्पतालों व विशेषज्ञ डॉक्टरों का महत्वपूर्ण सहयोग मिला। इनमें मणिपाल अस्पताल (खराड़ी), डी.वाई. पाटिल डेंटल हॉस्पिटल (पीसीएमसी), पुष्पलता डी.वाई. पाटिल हॉस्पिटल (आंबी), विमेंस अस्पताल (कैंप), महावीर नेत्र चिकित्सालय, हरजीवन अस्पताल, विश्वराज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, जीवनज्योत हॉस्पिटल, उषाकिरण हॉस्पिटल, टीजीएच ओन्को लाइफ कैंसर हॉस्पिटल (तलेगांव)। इसके अलावा डॉ. वेदा और डॉ. पूनम की भागीदारी उल्लेखनीय रही।
इस पहल के बारे में आयोजकों ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। उषा भालेराव व गिरीश जयवाल ने सभी डॉक्टरों, स्वयंसेवकों, सहयोगी अस्पतालों और योगदान देनेवाले सभी लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उनके सहयोग से शिविर सफल और प्रभावी रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ