कोंढवा, नवंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
"आविष्कार 2026" प्रतियोगिता का आयोजन 15 नवंबर 2025 को "समर्थ ग्रामीण शैक्षणिक संस्थान" के समर्थ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी बेल्हे, जुन्नर यहां डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों के कुल 163 छात्रों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता कॉलेज स्तर से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक आयोजित की जाती है।
श्री कल्याणराव जाधव शैक्षणिक संस्थान के ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के छात्रों ने प्रथम पुरस्कार जीता। डॉ. अश्विनी ओहोल और प्रो. अर्चना अल्हाट के मार्गदर्शन में पूर्वेशा दलवी (विषय - वाणिज्य प्रबंधन और कानून) और ज्ञानेश्वरी ननावरे (विषय - चिकित्सा और फार्मेसी) इन दो छात्राओं ने पुणे मुंबई क्षेत्रीय स्तरपर प्रथम पुरस्कार प्राप्त करके कॉलेज का नाम रोशन एवं गौरवान्वित किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.संजय चौधरी ने विद्यार्थियों का अभिनंदन किया तथा आगामी प्रतिस्पर्धात्मक युग में कैसे टिके रहें, इस बारे में मार्गदर्शन दिया। छात्रों में शोध संस्कृति का विकास करना, उन्हें नए विचारों के साथ आने के लिए प्रोत्साहित करना, अपनी प्रतिभा को अभिव्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान करना तथा शैक्षणिक संस्थानों, शोध संस्थानों और उद्योग के बीच तालमेल को बढ़ावा देना यह उद्देश्य होता है।
संस्थान के संस्थापक श्री कल्याणराव जाधव, संस्थान के सचिव श्री समीर कल्ला, तकनीकी निदेशक डॉ. अजय फुलंबरकर, छात्र विकास एवं कल्याण अधिष्ठाता डॉ. हेमंत देशमुख ने भी विद्यार्थियों का अभिनंदन एवं शुभकामनाएं दीं।
अविष्कार समन्वयक के रूप में प्रा.प्रीती गायकवाड व हर्षा पवार साथ ही प्रा. शिरीन इनामदार का योगदान महत्त्वपूर्ण था। इसके साथ ही सभी विभाग प्रमुख व प्राध्यापकों ने भी इस योजना बनाने में सहायता की।
