मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

प्रभाग क्रमांक 41 को ट्रैफ़िक मुक्त करने की एडवोकेट प्रमोद सातव की लड़ाई को मिली सफलता

हड़पसर, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
प्रभाग क्रमांक 41 महादेववाडी-उंड्री को ट्रैफ़िक मुक्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। इस परिसर में होनेवाला यातायात जाम अब ट्रैफिक-मुक्त की दिशा की ओर बढ़ रहा है।
विधायक योगेश अण्णा टिलेकर के मार्गदर्शन में 50 लाख रुपयों की निधि स्वीकृत की गई है। जनसेवक एडवोकेट प्रमोद दादा सातव की लड़ाई सफल हुई है। लगातार वो इस मुद्दे को लेकर आक्रामक हो गए थे, आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए जनसेवक एडवोकेट प्रमोद सातव ने कहा कि प्रभाग क्रमांक 41 को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने के मेरे लगातार प्रयास आखिरकार सफल हो गए हैं। विधायक योगेश अण्णा टिलेकर के मार्गदर्शन से यह गंभीर समस्या का हल हो पाया है। आम जनता की दैनिक असुविधा एवं हररोज की परेशानी को देखते हुए मैं लगातार पुणे महानगरपालिका और सरकार से अंतर्गत डी.पी. रोड को तुरंत पूरा करने की मांग कर रहा था। इसके अनुसार, 50 लाख रुपये की निधि मंज़ूर हुई है और काम में तेज़ी आ गई है। यह तो बस शुरुआत है। मेरी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक प्रभाग में परिवहन अधिक सुचारु, सुरक्षित और आसान नहीं हो जाता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ