लोनी कालभोर, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
नवाचार, अनुसंधान एवं भविष्य के लिए सक्षम मानव संसाधन तैयार करने के उद्देश्य से एमआईटी आर्ट, डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय पुणे व फिलिप्स इंडिया के बीच एक महत्त्वपूर्ण सामंजस्य करार (एमओयू) किया गया।
उद्योग–विश्वविद्यालय सहयोग को सशक्त बनाने की दिशा में यह समझौता एक अहम कदम माना जा रहा है। इस करार के तहत एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में ‘प्रोजेक्ट मैनेजमेंट’ विषय को संरचित रूप से शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही फिलिप्स के विशेषज्ञों के माध्यम से छात्रों को उद्योग-अनुभव, विशेषज्ञ व्याख्यान, औद्योगिक भ्रमण तथा प्रशिक्षण जैसी अवसर-सुविधाएँ प्राप्त होंगी।
एमओयू पर हस्ताक्षर करने हेतु फिलिप्स इंडिया की ओर से विस्पी काकारीयल, आशिष शाह और चेतन लोणकर उपस्थित थे। साथ ही विश्वविद्यालय की ओर से कार्याध्यक्ष एवं प्र-कुलपति प्रो.डॉ.मंगेश कराड, कुलगुरू प्रो.डॉ राजेश एस., प्रोवोस्ट प्रो.डॉ सायली गणकर, प्रो-कुलगुरू डॉ.रामचंद्र पुजेरी, डॉ.स्वाती मोरे, डॉ. रेणु व्यास, डॉ.नचिकेत ठाकुर व डॉ. सुदर्शन सानप सहित अन्य मान्यवर उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए चेतन लोणकर ने विश्वविद्यालय की प्रगतिशील दृष्टि व सुदृढ़ समन्वय की सराहना की। उन्होंने उद्योग–विश्वविद्यालय सहयोग को बढ़ावा देने में एमआईटी एडीटी प्रबंधन द्वारा प्रदान किए गए निरंतर समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
प्रो. डॉ.मंगेश कराड ने कहा कि इस करार के माध्यम से छात्रों के लिए परिवर्तनकारी शैक्षणिक अवसर सुलभ होंगे, संयुक्त अनुसंधान को नई दिशा मिलेगी तथा भविष्य में स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान संभव होगा।

0 टिप्पणियाँ