मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

ऑल इंडिया नेशनल कराटे कॉम्पिटिशन में आर्या बारावकर ने मचाई धूम

फुरसुंगी, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
ऑल इंडिया नेशनल कराटे कॉम्पिटिशन नागपुर-2025 में फुरसुंगी के शिवशंभू स्पोर्ट एकेडमी के कोच श्री शिवा बबलाद के मार्गदर्शन में कोच कुमारी आर्या बारावकर ने हिस्सा लेकर काता में गोल्ड मेडल और कुमिके में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।
महाराष्ट्र राज्य के लिए खेलते हुए उन्होंने बेहतर खेल का प्रदर्शन दिखाया व पहला स्थान हासिल करके गोल्ड मेडल एवं ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। आर्या मानवतावादी समाजसेवा संघटना के कोषाध्यक्ष श्री बालू बारवकर व आजीवन सदस्या शीला बारवकर की कन्या है। आर्या द्वारा हासिल की गई   इस सफलता एवं उपलब्धि के  लिए मानवतावादी समाजसेवा संघटना के अध्यक्ष श्री गफ्फार खान, सचिव श्री अशोक जाधव व उपाध्यक्ष श्री प्रकाश रावलकर ने उसकी प्रशंसा एवं अभिनंदन   किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ