मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

पल्लवी सुरसे द्वारा जारी सामाजिक कार्य प्रशंसनीय : सोनलताई तुपे

हल्दी-कुंकू-तिलगुड़ समारोह 5 हजार महिलाओं के घर-घर जाकर मनाने का लिया निर्णय
5 हजार महिलाओं को प्रत्यक्ष मिलकर हल्दी-कुंकू-तिलगुड़ व उपहार वितरण करने की अभिनव पहल का शुभारंभ करती हुईं सोनलताई तुपे, साथ में पल्लवीताई सुरसे, सविता मोरे, दीपाली कवडे व अन्य महिला अतिथिगण उक्त चित्र में दिखाई दे रही हैं। 
पुणे शहर व जिले में कोरोना संक्रमण के पृष्ठभूमि पर इस तरह से हल्दी-कुंकू-तिलगुड़ व उपहार घर-घर जाकर वितरण करने की अभिनव पहल की जनक  स्वाभिमानी महिला संघटना की अध्यक्षा पल्लवीताई सुरसे के नाम की चर्चा रंग ला रही है।
हड़पसर, फरवरी (ह.ए. प्रतिनिधि)
पल्लवीताई सुरसे ने राजनीति के बजाए समाजसेवा को प्रधानता देकर जनता की सेवा करने का काम किया है। उनके द्वारा समाज की सेवा के प्रति उठाए गए विधायक कार्य सही मायने में प्रशंसनीय हैं। यह विचार सोनलताई चेतन तुपे ने व्यक्त किए। 
5 हजार महिलाओं को प्रत्यक्ष मिलकर हल्दी-कुंकू-तिलगुड़ व उपहार वितरण करने की अभिनव पहल स्वाभिमानी महिला संघटना की अध्यक्षा पल्लवीताई सुरसे ने की, जिसका शुभारंभ सोनलताई तुपे व स्मिता महादेव बाबर की प्रमुख उपस्थिति में किया गया, तब वे बोल रही थीं। इस अवसर पर यहां नगरसेवक मारुति तुपे, राष्ट्रवादी काँग्रेस हड़पसर महिला आघाडी की अध्यक्षा सुनीता घुले, काँग्रेस नेता प्रशांत सुरसे, सविता मोरे, दीपाली कवडे, आशा बोडके, मनीषा राऊत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कोरोना संक्रमण की पृष्ठभूमि पर महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए स्वाभिमानी महिला संघटना की अध्यक्षा पल्लवी सुरसे ने पिछले 8 सालों से मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित किया जानेवाला हल्दी-कुंकू-तिलगुड़ समारोह इस साल 5 हजार महिलाओं के घर-घर जाकर मनाने का निर्णय पल्लवी सुरसे ने लिया है। उसके तहत वे हड़पसर, सातववाडी, गोंधलेनगर की हर सोसाइटी, बस्ती व गली में जाकर 5 हजार महिलाओं को हल्दी-कुंकू-तिलगुड़ के साथ-साथ मोगरा व तुलसी के पौधे देकर मिल रही हैं। 
कार्यक्रम का सूत्र-संचालन नंदकुमार अजोतिकर व आभार प्रदर्शन मनीषा पोटे ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वाभिमानी महिला संघटना व युवक ट्रस्ट के कार्यकर्ता अथक परिश्रम कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ