श्री महेंद्र बनकर श्री मयूर फड़तरे
शिवसेना हड़पसर उपविभाग प्रमुख शिवसैनिक
पंडित नेहरू सब्जी मंडी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रही थी, इस ओर ध्यान देने के लिए कोई भी तैयार नहीं था। आखिरकार सब्जी मंडी की हालात को देखते हुए प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाते हुए शिवसेना द्वारा आंदोलन की चेतावनी देने पर हड़पसर क्षेत्रीय कार्यालय और वहां कार्यरत सुस्त अधिकारियों ने पंडित नेहरू सब्जी मंडी को जो मूलभूत सुविधाओं की दिक्कतें थीं उस पर काम करना शुरू कर दिया है।
पुणे महापालिका के पंडित नेहरू सब्जी मंडी मूलभूत सुविधाओं की चपेट में आ गई थी। अनेक बार लिखित शिकायत, ऑनलाइन, ई-मेल द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद भी हड़पसर क्षेत्रीय कार्यालय और वहां कार्यरत सुस्त अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आगाज शिवसेना हड़पसर उपविभाग प्रमुख महेंद्र बनकर व शिवसैनिक मयूर फड़तरे ने करते ही हड़पसर क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों के मानो पैरों तले ही जमीन हिल गई।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए शिवसेना हड़पसर उपविभाग प्रमुख महेंद्र बनकर व शिवसैनिक मयूर फड़तरे ने बताया कि हड़पसर में स्थित सब्जी मंडी पुरानी व ऐतिहासिक है, लेकिन पुणे महापालिका ने सब्जी मंडी को समस्याओं की खाई में ढकेल दिया है। मंडी में ड्रेनेज की समस्या, पीने के पानी की व्यवस्था, सिक्युरिटी समस्या ऐसी अनेक मूलभूत सुविधाएं मंडी को नहीं मिल पा रही हैं? उक्त समस्याओं को लेकर कई बार निवेदन दिए, ऑनलाइन शिकायतें दर्ज कीं फिर भी समस्या हल नहीं की गई। मंडी की ड्रेनेज लाइन पुरानी व जीर्ण होने के कारण उसमें बड़ी मात्रा में कचरा इकट्ठा होने से उग्र बदबू आने से यहां के सब्जी विक्रेता व नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरा पैदा हो सकता है? पंजीकृत सब्जी विक्रेता रोज व्यवसाय करते हैं, उन्हें पीने के पानी के लिए जो नलकूप लगाए गए हैं वो भी पुराने होने के कारण उसकी हालत भी खास्ता हो गई है। साथ ही जो पानी की पाइप लाइन आयी हुई है, वह बहुत पुरानी हो गई है जिसके कारण उससे जैसी पानी की आपूर्ति होनी चाहिए वैसी नहीं हो पा रही है।
इन सभी समस्याओं की ओर हड़पसर क्षेत्रीय कार्यालय के संबंधित अधिकारियों द्वारा बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा था या जान बूझकर अनदेखा किया जा रहा था? इसके कारण सब्जी मंडी के विकास कार्य के लिए शिवसेना मैदान में उतर गई। देखा जाए तो सब्जी मंडी को मूलभूत सुविधाएं मिलें, इस हेतु हमने संघर्ष किया है।
हड़पसर क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा आखिरकार पहल करते हुए सब्जी मंडी में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने हेतु कदम उठाए, यह खुशी की बात है। देर आए लेकिन दुरुस्त आए !

0 टिप्पणियाँ