पुणे, जून (ह.ए. प्रतिनिधि)
रोड ओवर ब्रिज एवं रोड अंडर ब्रिज कार्य के चलते रेल फाटक बंद रहेगा। पुणे–दौंड रेलमार्ग पर हड़पसर– मांजरी रेलवे स्टेशन के बीच स्थित रेलवे फाटक सं. 3 A मांजरी स्टेशन से लगा हुआ, जो रेलवे किमी 202/1-2 पर स्थित है , यहाँ पर रोड ओवर ब्रिज एवं रोड अंडर ब्रिज से संबंधित कार्य किए जाने के कारण यह रेल फाटक 18 जून से आगामी सूचना तक सडक यातायात के लिये बंद रहेगा। यह जानकारी पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज झंवर द्वारा दी गई है।
