मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

प्रधान नियंत्रक (रक्षा लेखा) दक्षिण कमान, पुणे कार्यालय में गणतन्त्र दिवस” कार्यक्रम का किया गया आयोजन

पुणे, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
    प्रधान नियंत्रक (रक्षा लेखा) दक्षिण कमान, पुणे कार्यालय में दिनांक 26.01.2023 को प्रात: (9.30) बजे 74वें गणतन्त्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त राष्ट्रीय पर्व के पुनीत अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ राजीव चव्हाण, भा..ले.से., एनडीसी, प्रधान नियंत्रक (रक्षा लेखा) दक्षिण कमान महोदय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तदोपरांत राष्ट्र गान गाकर सभी ने राष्ट्र के प्रति अपना प्रेम व आदर व्यक्त किया।
    श्रीमती पूजा भट, भा.र.ले.से., रक्षा लेखा वरिष्ठ उप नियंत्रक ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना का हिन्दी में वाचन किया तथा श्री स्वप्निल हनमाने, भा.र.ले.से., रक्षा लेखा सहायक नियंत्रक ने प्रस्तावना का अँग्रेजी में वाचन किया । डॉ राजीव चव्हाण, भा..ले.से., एनडीसी, प्रधान नियंत्रक (रक्षा लेखा) दक्षिण कमान महोदय ने महात्मा गांधीजी, छत्रपती शिवाजी महाराज व डॉ बाबासाहब आंबेडकर जी की प्रतिमाओं को माल्यार्पण कर विनम्र अभिवादन एवं नमन किया। तत्पश्यात सभी उपस्थित भारतीय रक्षा लेखा सेवा अधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पुष्प अर्पित कर वंदन किया। इस अवसर पर श्री एम श्रीनिवासन, भा..ले.से., एकीकृत वित्तीय सलाहकार, द.क., श्री हर्ष वैद्य, एकीकृत वित्तीय सलाहकार, अनुसंधान एवं विकास, पाषाण, श्री राहुल कराले, संयुक्त नियंत्रक, श्री ओंकार मोघे, उप नियंत्रक, श्री हृषिकेश देशमुख, सहायक नियंत्रक अन्य गणमान्य व्यक्तियों में विशेष रूप से उपस्थित थे।
    श्रीमती पूजा भट, भा.र.ले.से., रक्षा लेखा वरिष्ठ उप नियंत्रक महोदया ने प्रारम्भिक उद्बोधन में सभी उपस्थितों को गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएँ दी और कहा कि हमारे देश के संविधान की तरह ही हमें अपने कार्यों को सुव्यवस्थित रूप से पूर्ण करने के लिए रचे गए मूल कर्तव्यों के प्रति भी सजग व जागरूक रहना होगा।
    उक्त अवसर पर अपने अध्यक्षीय अभिभाषण में डॉ राजीव चव्हाण, भा..ले.से., एनडीसी, प्रधान नियंत्रक (रक्षा लेखा) दक्षिण कमान, महोदय ने देश के 74वें गणतन्त्र दिवस पर सभी का अभिनंदन किया। देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले सभी ज्ञात – अज्ञात बलिदानियों के प्रति ऋण की भावना व्यक्त की। उन्होने उपस्थितों को रक्षा लेखा विभाग के कर्मी के रूप में कर्तव्य की याद दिलाते हुए कहा, “प्राण न्यौछावर कर, देश की सरहदों पर दृढ़ता से डटें हमारे हर शूर बलिदानी जवान की तत्पर सेवा ही देश के प्रति हमारा निस्वार्थ योगदान एवं परम कर्तव्य है।
    डॉ बाबासाहब आंबेडकर जी का स्मरण करते हुए उन्होने कहा कि विस्तीर्ण भूमंडल में विराट संख्या में फैले हमारे जनसामान्य को सच्ची आजादी तब मिलेगी जब सभी सामाजिक, आर्थिक व प्रांतीय भेदभाव मिटाकर एकत्रित रूप से, विशुद्ध अंत:प्रेरणा के साथ हम देश के प्रति अपने कर्तव्यों का वहन करेंगे। प्रधानमंत्री जी द्वारा बताए पंचतत्व के महत्व का उल्लेख करते हुए उन्होने कहा कि तंदुरुस्त तन-मन व सक्रिय एकत्रित प्रयास सेही हर कार्य को साकार पूर्णत्व प्रदान किया जा सकता है। पुन: देश के लिए अपने विविध कार्यों से देश को महाशक्ति बनाने के लिए कटिबद्धता व कार्तव्यपरायणता का संकल्प लेते हुए अपनी ओजस्वी व जोशीली वाणी को उन्होने विराम दिया।
  तत्पश्यात, कार्यालय में विशिष्ट कार्यों के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही विभिन्न खेलों में विजयी प्रतिभागियों व नए भर्ती मेधावी कार्मिकों को भी पुरस्कृत किया गया। आउट सोर्सिंग के कर्मियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। कार्यालय के स्वराज सभागृह में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति गीतों पर आधारित उत्कृष्ट संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अन्य कलाकार कर्मियों के साथ ही डॉ राजीव चव्हाण, भा..ले.से., एनडीसी, प्रधान नियंत्रक (रक्षा लेखा) दक्षिण कमान, महोदय ने भी अवर्णनीय उत्साह से झलकती अपनी प्रतिभा का सुंदर, मनमोहक परिचय दिया।
  अंत में श्री आलोक कुमार तिवारी,रक्षा लेखा सहायक नियंत्रक ने  सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और देशभक्ति के जज़्बे व नवउमंग के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
    यह जानकारी पुणे रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी श्री महेश अय्यंगार द्वारा दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ