मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

10वीं के विद्यार्थी आत्मविश्वास के साथ दें परीक्षा : पूर्व प्रधानाचार्य संजीव यादव

समता विद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं 10वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह सम्पन्न
हड़पसर, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
विद्यार्थियों को 10वीं की परीक्षा आत्मविश्वास के साथ देनी चाहिए। यह विचार छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए पूर्व प्रधानाचार्य प्रा. संजीव यादव ने व्यक्त किए।
प्रा. संजीव यादव उरूली देवाची के साने गुरुजी शिक्षा संस्थान के समता विद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं 10वीं के विद्यार्थियों के विदाई समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि छात्रों ने नियोजनपूर्वक अध्ययन किया है, उसकी सफलता का रुपांतर करने का अवसर मिला है। सभी विषयों के साथ न्याय करें और बड़ी सफलता प्राप्त करें। 10वीं की परीक्षा कई क्षेत्रों में काम करने का अवसर पाने की उनकी नींव है। 
राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में विजेता टीमों के छात्र-छात्राओं को ट्राफी एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर साने गुरुजी शिक्षा संस्थान के सचिव श्री वसंतराव न्हावले, वरिष्ठ संचालक श्री वसंतराव भाडले, श्री सगाजी मोडक, खेल मार्गदर्शक सौ. आबनावे, श्री सोमनाथ बर्गे सर, श्री मयूर परमाले, आकाश कुसाले, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हीरालाल पाटिल, पर्यवेक्षिका कल्पना राउत, श्री कचरे सर, श्री गायकवाड़ सर, शिक्षक और विद्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सूत्र-संचालन सुश्री नीता तुपे और आभार प्रदर्शन श्रीमती नीता होलकर ने किया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ