मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

शिवाजीनगर स्टेशन के नए टर्मिनल से लोकल सेवा उद्घाटित

पुणे, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
शिवाजी नगर रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन सेवाओं के लिए टर्मिनल बनाया गया है, जिसके लिए एक नया प्लेटफार्म भी निर्मित किया गया है।
शिवाजी नगर रेलवे स्टेशन पर नई सुविधा वाले इस लोकल ट्रेन टर्मिनल प्लेटफार्म का उद्घाटन पुणे के सांसद श्री गिरीश बापट द्वारा ऑनलाइन जुड़कर एवं माननीय विधायक श्री सिद्धार्थ अनिल शिरोले, श्री सुनील कांबले की प्रमुख उपस्थिति में सोमवार को किया गया। इस अवसर पर उन्होंने नए टर्मिनल पर बनाए गए नवनिर्मित प्लेटफार्म से एक उद्घाटन विशेष लोकल को तलेगांव के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान पुणे रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक बृजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मिलिंद हिरवे, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ. स्वप्निल नीला, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर विजयसिंह दडस एवं जोएल मैकेंजी तथा वरिष्ठ मंडल इंजीनियर मनीष सिंह, गौरव बापट सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, लोग उपस्थित थे।
इस नवनिर्मित टर्मिनल से दिनांक 7 फरवरी से तीन लोकल सेवाएं शिवाजीनगर से लोनावला तथा वापसी के लिए शुरू की जा रही हैं। वर्तमान में एक लोकल सेवा पहले से ही शिवाजीनगर से लोनावला के लिए चल रही है। पुणे से चलनेवाली लोकल में से तीन जोड़ी सेवाओं को अब शिवाजीनगर से छोड़ा जा रहा है तथा वापसी में ये लोकल शिवाजीनगर पर ही टर्मिनेट होंगी। इस तरह शिवाजीनगर से कुल चार जोड़ी लोकल सेवाएं यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही हैं।
यह जानकारी पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज झंवर द्वारा दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ