मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

इमारत की जर्जर दीवार व छज्जे की मरम्मत नहीं कराने से हो सकता है जानलेवा हादसा

नगरपरिषद श्रीगंगानगर (राजस्थान) की लापरवाही : पवन कुमार सिंगल द्वारा मरम्मत करवाने की मांग
श्रीगंगानगर, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
श्रीगंगानगर (राजस्थान) वार्ड संख्या 35 भीड़भाड़ वाला प्रमुख बाजार 2-ए स्वामी दयानंद मार्ग निकट पी. सी. ज्वलैर्स शोरुम, अष्ट दशक पूर्व निर्मित तीन मंजिला इमारत की सरकारी जमीन फुटपाथ पर दुकानदारी करने के लिए इमारत की दीवार में छ: फीट लंबा अवैध शेड को लगाने से इमारत की जर्जर दीवार व छज्जे की मरम्मत में सहायक- पाड़ या मचान नहीं लगने से इमारत मालिक उसकी मरम्मत नहीं करवा सकने में बेबस हैं, जिससे जानलेवा हादसा घटित होने की आशंका है। आयुक्त नगर परिषद, श्रीगंगानगर एक सामान्य अतिक्रमण मानकर पल्ला झाड़ रहा है कि बाजार में अनाप शनाप अवैध शैड लगे होने से जर्जर दीवार की मरम्मत करवाने के लिए एक इमारत की दुकानों के अवैध शेड हटाना असंभव है, इसलिए जानलेवा हादसा के बचाव हेतु राजस्थान संपर्क पोर्टल परिवाद सात वर्ष से लंबित हैं।
यह जानकारी श्री पवन कुमार सिंगल, (सेवानिवृत्त कार्मिक, भारत सरकार) इमारत मालिक, 3/55 हाउसिंग बोर्ड जवाहरनगर, श्रीगंगानगर, राजस्थान) द्वारा दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ