मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

व्यसन के अभिशाप से मुक्त रखने का कौशल विद्यार्थियों को प्राप्त करना चाहिए : शैलेंद्र बेल्हेकर

अरुणदादा बेल्हेकर युवा राष्ट्र निर्माण संस्था की ओर से शंकरराव उरसल फार्मसी कॉलेज के मैदान पर नशे की लतवाले दैत्य के मुखौटों को जलाकर होली मनाई गई।

मुंढवा, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)

महाविद्यालय जीवन में विद्यार्थियों को अपने व्यक्तित्व को व्यसन के अभिशाप से मुक्त रखने का कौशल प्राप्त करना चाहिए। यह विचार अरुणदादा बेल्हेकर युवा राष्ट्रनिर्माण संस्था के अध्यक्ष शैलेंद्र बेल्हेकर ने व्यक्त किये।
अरुणदादा बेल्हेकर युवा राष्ट्रनिर्माण संस्था की ओर से खराडी में स्थित शंकरराव उरसल फार्मसी कॉलेज के मैदान पर होली पूर्णिमा के अवसर पर ‘व्यसनांची करुयात होळी’ यह व्यसनमुक्ति जनजागृति का संदेश एक अनूठी सामाजिक गतिविधि लागू की गई थी, तब शैलेंद्र बेल्हेकर बोल रहे थे। इस अवसर पर यहां शंकरराव उरसल फार्मसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सचिन कोतवाल, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रियंका बोरुडे, सुजीत काकडे, नितिन निहरकर, शुभांगी कारखिले, अश्विनी बनकर, अतुल रासकर, सुदेश काशिद, विद्यार्थी प्रतिनिधि हंसिका राठोड, मंदार दौंडकर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 
अरुणदादा बेल्हेकर युवा राष्ट्रनिर्माण संस्था के अध्यक्ष शैलेंद्र बेल्हेकर ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी विद्यार्थियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। 
अनूठी सामाजिक गतिविधि का संयोजन ओजस बेल्हेकर और पांडुरंग घुले द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
नशे के दैत्य का मुखौटा पहनकर इस अवसर पर शराब, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट, गांजा जैसे व्यसन का प्रतीक दानव बनाया गया। इसके बाद इस व्यसन रूपी राक्षस का दहन कर होली पर्व मनाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ