पुणे, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे मंडल की मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की तीसरी बैठक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इन्दु दुबे ने की। बैठक का संयोजन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मिलिंद हिरवे ने किया। बैठक में आए सदस्यों ने यात्री सुविधाओं तथा समस्याओं पर सुझाव दिए, जिन पर विचार विमर्श किया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने इन पर उचित समाधान करने का आश्वासन दिया।
बैठक में सर्वश्री निखिल काची, अजीत चौगुले, विनीत पाटिल, शेषमल ओसवाल, बशीर सुतार, श्रीनिवास शर्मा, तानाजी कराले, अप्पासाहेब शिंदे, किशोर भोरावत, दिलीप बटवाल, शिवनाथ बियानी आदि सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इन्दु दुबे ने पुणे मंडल पर किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों, यात्री सुविधाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों तथा गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गाड़ियों को सुरक्षित तथा समय पर चलाने, पटरियों का उचित मेंटेनेंस, सिग्नल व्यवस्था को और मजबूत बनाने आदि के लिये उचित कदम लिए जा रहे हैं। पुणे रेल प्रशासन यात्रियों को सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सदस्यों से रेलवे के विकास कार्यों, यात्री सुविधाओं के विस्तार, राजस्व जुटाने में अपनी ओर से सार्थक प्रयास कर सहयोग करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने मंडल के पुणे स्टेशन पर लिफ्ट तथा एस्कलेटर की सुविधा, वाटर वेंडिंग मशीन लगाना, सीसीटीवी, पार्किंग समस्या दूर करना, पुणे-फलटन डेमू का विस्तार, पुणे-मुंबई सिंहगढ़ एक्सप्रेस में पिंपरी तथा चिंचवड स्टेशन हेतु अलग बोगियां प्रदान करना, चिंचवड स्टेशन पर पुणे-मुंबई इंद्रायणी, प्रगति, कोल्हापुर-मुंबई महालक्ष्मी एक्सप्रेस को स्टॉपेज, विभिन्न यात्री सुविधाओं को विकसित करना, हड़पसर तलेगांव, चिंचवड आदि स्टेशनों पर वेटिंग रूम को विकसित करना, मिरज से मिरज-बेलगांव ट्रेन चलाना, कोल्हापुर स्टेशन पर एस्केलेटर, पब्लिक टॉयलेट एवं डारमेट्री सुविधा, इचलकरंजी में रिजर्वेशन काउंटर खोलना, हात कनंगले में गाड़ियों को स्टॉपेज देना, कोल्हापुर से कलबुर्गी एक्सप्रेस शुरू करने, कोल्हापुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस को कराड में स्टॉपेज, मंडल पर गुड्स शेड विकसित करना, जेजुरी स्टेशन पर एक्सप्रेस को स्टॉपेज आदि सुझाव दिए। मंडल रेल प्रबंधक ने इस पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर कई शाखाधिकारी उपस्थित थे। मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. रामदास भिसे ने आभार प्रकट किया।
यह जानकारी पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज झंवर द्वारा दी गई है।
पुणे मंडल की मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की तीसरी बैठक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इन्दु दुबे ने की। बैठक का संयोजन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मिलिंद हिरवे ने किया। बैठक में आए सदस्यों ने यात्री सुविधाओं तथा समस्याओं पर सुझाव दिए, जिन पर विचार विमर्श किया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने इन पर उचित समाधान करने का आश्वासन दिया।
बैठक में सर्वश्री निखिल काची, अजीत चौगुले, विनीत पाटिल, शेषमल ओसवाल, बशीर सुतार, श्रीनिवास शर्मा, तानाजी कराले, अप्पासाहेब शिंदे, किशोर भोरावत, दिलीप बटवाल, शिवनाथ बियानी आदि सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इन्दु दुबे ने पुणे मंडल पर किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों, यात्री सुविधाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों तथा गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गाड़ियों को सुरक्षित तथा समय पर चलाने, पटरियों का उचित मेंटेनेंस, सिग्नल व्यवस्था को और मजबूत बनाने आदि के लिये उचित कदम लिए जा रहे हैं। पुणे रेल प्रशासन यात्रियों को सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सदस्यों से रेलवे के विकास कार्यों, यात्री सुविधाओं के विस्तार, राजस्व जुटाने में अपनी ओर से सार्थक प्रयास कर सहयोग करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने मंडल के पुणे स्टेशन पर लिफ्ट तथा एस्कलेटर की सुविधा, वाटर वेंडिंग मशीन लगाना, सीसीटीवी, पार्किंग समस्या दूर करना, पुणे-फलटन डेमू का विस्तार, पुणे-मुंबई सिंहगढ़ एक्सप्रेस में पिंपरी तथा चिंचवड स्टेशन हेतु अलग बोगियां प्रदान करना, चिंचवड स्टेशन पर पुणे-मुंबई इंद्रायणी, प्रगति, कोल्हापुर-मुंबई महालक्ष्मी एक्सप्रेस को स्टॉपेज, विभिन्न यात्री सुविधाओं को विकसित करना, हड़पसर तलेगांव, चिंचवड आदि स्टेशनों पर वेटिंग रूम को विकसित करना, मिरज से मिरज-बेलगांव ट्रेन चलाना, कोल्हापुर स्टेशन पर एस्केलेटर, पब्लिक टॉयलेट एवं डारमेट्री सुविधा, इचलकरंजी में रिजर्वेशन काउंटर खोलना, हात कनंगले में गाड़ियों को स्टॉपेज देना, कोल्हापुर से कलबुर्गी एक्सप्रेस शुरू करने, कोल्हापुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस को कराड में स्टॉपेज, मंडल पर गुड्स शेड विकसित करना, जेजुरी स्टेशन पर एक्सप्रेस को स्टॉपेज आदि सुझाव दिए। मंडल रेल प्रबंधक ने इस पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर कई शाखाधिकारी उपस्थित थे। मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. रामदास भिसे ने आभार प्रकट किया।
यह जानकारी पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज झंवर द्वारा दी गई है।

0 टिप्पणियाँ