मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

मेहनती आदिवासी भाइयों की मदद के लिए आगे आना चाहिए : शैलेंद्र बेल्हेकर

मांजरी, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
जो आदिवासी भाई गर्मी की तपिश में दो वक्त की रोटी के लिए मेहनत कर रहे हैं, हमें उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए। यह अनुरोध अरूणदादा बेल्हेकर युवा राष्ट्रनिर्माण संस्था के अध्यक्ष शैलेंद्र बेल्हेकर ने किया।
अरूणदादा बेल्हेकर युवा राष्ट्रनिर्माण संस्था की ओर से आदिवासी भाइयों को वस्त्र वितरण किये गये, तब वे बोल रहे थे। इस अवसर पर यहां अनिल बेल्हेकर, ओजस बेल्हेकर, मसा जाधव, दिलीप घुले, बसप्पा सुंटाले आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 
शैलेंद्र बेल्हेकर ने आगे कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में आदिवासी अंचलों से पुरुष व महिलाएं गन्ना काटने, कोयला खनन, खुदाई जैसे कठिन कार्य करने आते हैं। इतनी मेहनत करने के बावजूद उन्हें बहुत कम वेतन दिया जाता है। ऐसे समय में यदि हम सब सामाजिक प्रतिबद्धता बनाए रखते हुए उनकी यथासंभव मदद करें तो उन्हें कुछ न कुछ सहारा जरूर मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ