मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

हड़पसर सोसाइटीज चैम्पियन ट्रॉफी का खिताब बिनावत टाउनशिप सोसाइटी क्रिकेट क्लब ने किया हासिल

हड़पसर, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
बिनावत टाउनशिप सोसाइटी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित की गई हड़पसर सोसाइटीज चैम्पियन ट्रॉफी-2023 का खिताब बिनावत टाउनशिप सोसाइटी क्रिकेट क्लब ने हासिल किया है। यह टूर्नामेंट चैंपियन फील्ड ग्राउंड डी.पी. रोड मालवाड़ी में आयोजित किया गया था। इस टूर्नामेंट में 16 सोसाइटियों की टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच बिनावत टाउनशिप सोसाइटी क्रिकेट क्लब व यश राज ग्रीन कैसल सोसाइटी के बीच हुआ। फाइनल मैच में ऑल राउंडर खिलाड़ी श्रेयस मिटकरी, कप्तान आदित्य पवार और बिनावत टाउनशिप सोसाइटी क्रिकेट क्लब ने 10 विकेट से जीत हासिल की। वेंकटेश क्लासिक सोसाइटी ने ड्रीम्स आकृति सोसाइटी को हराकर तीसरा पुरस्कार जीता। यह जानकारी बिनावत टाउनशिप सोसाइटी के चेयरमैन श्री संतोष ननावरे द्वारा दी गई है। 
बिनावत टाउनशिप सोसाइटी के चेयरमैन श्री संतोष ननावरे, सेक्रेटरी श्री शरद फडतरे व सभी सदस्यों ने विजेता टीम को बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ